अख‍िलेश का योगी सरकार पर हमला- हमारे फोन टेप कराए जा रहे हैं, मुख्यमंत्री खुद सुनते हैं रिकॉर्डिंग

Published : Dec 19, 2021, 03:32 PM ISTUpdated : Dec 19, 2021, 03:40 PM IST
अख‍िलेश का योगी सरकार पर हमला- हमारे फोन टेप कराए जा रहे हैं, मुख्यमंत्री खुद सुनते हैं रिकॉर्डिंग

सार

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर आरोप लगाया कि मेरा और मेरे करीबियों का फोन टैप कराया जा रहा है। सरकार के अधिकारी फोन रिकॉर्ड कर सुनाने का काम करने में लगे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार पूरी तरह अनुपयोगी है और चुनाव हार रही है। इसलिए बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनावों (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ( press conference) में कहा कि उनसे संबंधित बहुत सारे लोगों के फोन टेप (phone tape) किए जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जो अधिकारी इस तरह की हरकतें कर रहे हैं, सरकार बदलने पर उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। आईएएस जिनका फुलफॉर्म 'इनविजिबल ऑफ्टर सरकार' है, वे सत्ताधारी नेताओं को खुश करने में लगे हुए हैं। यह लोग इस सरकार की आखिरी वक्त में खुश करने में लगे हैं। जब सरकार बदलेगी, तो बुलडोजर उधर भी चलेगा। सरकार के अधिकारी फोन रिकॉर्ड (phone record) कर सुनाने का काम करने में लगे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार पूरी तरह अनुपयोगी है और चुनाव हार रही है। इसलिए बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।

सरकार नहीं सुनती जनता की बात
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय (Rajeev Rai) और अखिलेश यादव के निजी सचिव जैनेंद्र यादव (jainendra yadav) समेत करीबी नेताओं के ठिकानों पर की गई आयकर विभाग (IT Raid) की छापेमारी के अगले दिन यानि रविवार 19 दिसंबर को अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (jainendra yadav) पर जोरदार हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि, 'इस अनुपयोगी मुख्यमंत्री के राज में न तो युवाओं को रोजगार मिल पा रहा है और न ही परीक्षाएं हो पा रही हैं। पेपर लीक हो रहे हैं। नौजवान परेशान हैं। किसान परेशान हैं और सरकार है कि उनकी बात सुनती ही नहीं है। 

बदलेगी सरकार तो चलेगा बुलडोजर
अखिलेश ने कहा कि अनुपयोगी मुख्यमंत्री को पता है कि जनता उन्हें हटा देगी इसलिए वो आयकर विभाग की रेड करवाकर हमें डराना चाहते हैं लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी इस बात का संकेत है कि बीजेपी चुनाव हारने वाली है। यादव ने कहा कि आईएएस जिनका फुलफॉर्म 'इनविजिबल ऑफ्टर सरकार' है, वे सत्ताधारी नेताओं को खुश करने में लगे हुए हैं। जब सरकार बदलेगी, तो बुलडोजर उधर भी चलेगा। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए