Inside Story: शहजिल के पेट्रोल पंप पर बोले अखिलेश- विपक्ष को डराने के लिए चलाया बुलडोजर, केशव ने दिया ये जवाब

Published : May 27, 2022, 01:31 PM IST
Inside Story: शहजिल के पेट्रोल पंप पर बोले अखिलेश- विपक्ष को डराने के लिए चलाया बुलडोजर, केशव ने दिया ये जवाब

सार

बरेली की भोजीपुरा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलाए जाने को अखिलेश यादव ने मुद्दा बनाते हुए इसे विधानसभा में उठाया तो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनके आरोप पर तीखा जवाब दिया।

राजीव शर्मा
बरेली:
हमारी बंदूक से धुआं नहीं, गोली निकलेंगी... बयान देने वाले बरेली की भोजीपुरा सीट से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलाए जाने के मामले को समाजवादी पार्टी ने विधानसभा में पुरजोर ढंग से उठाया। इस पर सपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप को सरकार ने भेदभावपूर्ण और विपक्ष को डराने की नीयत से ध्वस्त कराया लेकिन इससे समाजवादी डरने वाले नहीं हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने यह दिया जवाब
भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप को ध्वस्त किए जाने का मुद्दा उठाने पर विधानसभा ने अखिलेश यादव को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब देते हुए कहा कि अभी तो यह झांकी है, पूरी पिक्चर पांच साल की बाकी है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार को बुलडोजर किसी गरीब व असहाय के खिलाफ नहीं, बल्कि दबंग और भूमाफिया के खिलाफ ही चलता है। उपमुख्यमंत्री ने सपा शासनकान में पुलिस और प्रशासन के सपाकरण का आरोप भी लगाया।

विवादित बयान के बाद पेट्रोल पंप पर चला था बुलडोजर
बता दें कि भोजीपुरा के सपा विधायक और पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने एक अप्रैल को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में दिए बयान में कहा था कि अब विधानसभा में सपा के सदस्यों की संख्या काफी है, अगर अब भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारी आवाज दबाने की कोशिश की तो हमारी बंदूक से धुआं नहीं, गोलियां निकलेंगी...। इस बयान पर शहजिल इस्लाम के खिलाफ बरेली शहर के थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे के कुछ दिन बाद सात अप्रैल को बरेली विकास प्राधिकरण ने सपा विधायक का दिल्ली हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप का ध्वस्तीकरण कर दिया। प्राधिकरण के अफसरों का कहना था कि शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप का निर्माण बिना नक्शा मंजूर कराए ही किया गया। प्राधिकरण ने सपा विधायक को नोटिस जारी करके मार्केट और बरातघर का नक्शा भी मांगा है। सपा ने इस कार्रवाई को विपक्ष की आवाज दबाने वाली कार्रवाई बताई है।  

आजम खां से मिले शहजिल इस्लाम
उधर, सपा विधायक शहजिल इस्लाम हाल ही में पूर्व मंत्री आजम खां से भी मिले। अंतरिम जमानत पर सीतापुरा जेल से बाहर आए आजम खां से उन्होंने रामपुर जाकर मुलाकात की थी। पिछले दिनों चर्चा रही कि शहजिल इस्लाम सपा से खफा हैं। अपने ऊपर की गई कार्रवाई के मामले को पुरजोर ढंग से सपा की ओर से न उठाए जाने पर वह नाराज चल रहे हैं। वह अपना पेट्रोल पंप ध्वस्त किए जाने की जांच के लिए पिछले दिनों अखिलेश यादव की ओर से बरेली भेजी गई सपा की जांच कमेटी से भी नहीं मिले थे।

फिरोजाबाद में देवकी और यशोदा मां के बीच फंसा बच्चा, पांच साल पहले घर की चौखट से लापता हुआ था मासूम

अलीगढ़ में सर्राफा कारोबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की हत्या, पुलिस को घटनास्थल पर मिला ये सामान

इटावा में दूसरे नंबर से जीजा बनकर ठगी ने किया कॉल, जानिए फिर कैसे युवती को पता चला सच

जुए में हार जीत को लेकर दो दोस्तों में हुई भिड़ंत, शराब के नशे में युवक ने दे दिया घटना को अंजाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब