
लखनऊ (Uttar Pradesh)। लॉकडाउन के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार के आचरण से एक वर्ग में असुरक्षा की भावना फैल रही है। सरकार से आग्रह वरिष्ठ सपा नेता और लोकसभा सदस्य मोहम्मद आजम खान उनकी पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को रमजान के महीने में इबादत और रोजे की फर्ज अदा करने के लिए जेल से रिहा करें।
बदले भावना के शिकार हुए आजम
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के आचरण से समाज का एक वर्ग बुरी तरह आतंकित है, उसमें असुरक्षा की भावना फैल रही है। आजम भाजपा की बदले की भावना के शिकार हैं। भाजपा हर मामले को साम्प्रदायिक रंग देने का काम कर रही है। आजम और उनके परिवार को भी देश के स्वतंत्र नागरिक के रूप में अपने धार्मिक फर्ज की अदायगी का पूरा अवसर मिलना चाहिए।
छवि बिगाड़ने पर तुला सत्तादल
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मोहम्मद आजम खान के प्रति सत्ता दल एवं उसकी सरकार द्धेषपूर्ण व्यवहार कर रही है। आजम खान साहब पर सरकारी इशारे पर तमाम फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जेल में रखकर प्रताड़ित किया जा रहा है। सत्तादल उनकी छवि बिगाड़ने पर तुला है, जबकि वह प्रतिष्ठित राजनेता हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।