लॉकडाउन के बीच अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, वर्ग विशेष में असुरक्षा की भावना फैला रही बीजेपी

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के आचरण से समाज का एक वर्ग बुरी तरह आतंकित है, उसमें असुरक्षा की भावना फैल रही है। आजम भाजपा की बदले की भावना के शिकार हैं। आजम और उनके परिवार को भी देश के स्वतंत्र नागरिक के रूप में अपने धार्मिक फर्ज की अदायगी का पूरा अवसर मिलना चाहिए। 
 

लखनऊ (Uttar Pradesh)। लॉकडाउन के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार के आचरण से एक वर्ग में असुरक्षा की भावना फैल रही है। सरकार से आग्रह वरिष्ठ सपा नेता और लोकसभा सदस्य मोहम्मद आजम खान उनकी पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को रमजान के महीने में इबादत और रोजे की फर्ज अदा करने के लिए जेल से रिहा करें।

बदले भावना के शिकार हुए आजम 
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के आचरण से समाज का एक वर्ग बुरी तरह आतंकित है, उसमें असुरक्षा की भावना फैल रही है। आजम भाजपा की बदले की भावना के शिकार हैं। भाजपा हर मामले को साम्प्रदायिक रंग देने का काम कर रही है। आजम और उनके परिवार को भी देश के स्वतंत्र नागरिक के रूप में अपने धार्मिक फर्ज की अदायगी का पूरा अवसर मिलना चाहिए। 

Latest Videos

छवि बिगाड़ने पर तुला सत्तादल
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मोहम्मद आजम खान के प्रति सत्ता दल एवं उसकी सरकार द्धेषपूर्ण व्यवहार कर रही है। आजम खान साहब पर सरकारी इशारे पर तमाम फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जेल में रखकर प्रताड़ित किया जा रहा है। सत्तादल उनकी छवि बिगाड़ने पर तुला है, जबकि वह प्रतिष्ठित राजनेता हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग