मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव में बीजेपी के मिशन को नाकाम करने के लिए सपा ने बनाई रणनीति

मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है। मैनपुरी में विरासत को बचाने के लिए अखिलेश यादव खुद उपचुनाव की कमान संभालेंगे। वहीं रामपुर से आजम खां के परिवार के ही सदस्य को चुनाव में उतारा जाएगा।

लखनऊ: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में सपा को मिली करारी हार के बाद राजनीतिक गढ़ बचाने की बड़ी चुनौती पार्टी के सामने है। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी उपचुनाव में बीजेपी जीत के लिए पुरजोर प्रयास करेगी। दरअसल 1996 से इस सीट पर सपा ही जीतती आई है। ऐसे में नेताजी के निधन के बाद बीजेपी का प्रयास होगा कि उपचुनाव में ही इस सीट पर जीत दर्ज कर सपा को बड़ा झटका दिया जाए। इसी के साथ रामपुर में भी बीजेपी जीत दर्ज करने के लिए पूरी रणनीति बना रहा है। हालांकि बीजेपी के मिशन को नाकामयाब कर सपा अपना गढ़ बचाने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है। 

मैनपुरी में होगी विरासत बचाने की जंग
अखिलेश यादव मैनपुरी उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव की यादों के सहारे पिता की विरासत बचाने की जंग की लड़ते नजर आएंगे। इस सियासी जंग में सत्ताधारी पार्टी से उनका सीधा मुकाबला होगा। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव खुद ही इस सीट की कमान संभालेंगे और चुनाव प्रचार करेंगे। इसी के साथ यहां परिवार के ही किसी सदस्य को चुनावी मैदान में भी उतारा जाएगा। 

Latest Videos

रामपुर में आजम के परिवार पर होगा प्रचार का जिम्मा
वहीं रामपुर में उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी आजम खां के ही परिवार के किसी सदस्य को टिकट दे सकती है। सूत्रों के अनुसार रामपुर विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उम्मीदवार पहले ही तय कर लिया है। रामपुर सीट पर पार्टी आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा को उम्मीदवार बना सकती है। पार्टी यहां सहानुभूति के सहारे ही चुनाव जीतने की सोच रही है। वहीं रामपुर में उपचुनाव में जीत के लिए प्रचार की जिम्मेदारी आजम खां के परिवार की ही होगी। रिपोर्टस बताती हैं कि पार्टी की ओर से जल्द ही तंजीन फातिमा के नाम का ऐलान कर सकती है। मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार तय कर चुकी है।

सड़क पर मच्छरदानी वाली जीप लेकर निकले अन्नू अवस्थी, कहा- अपनी जान स्वंय बचाओ सरकार ने ठेका नहीं लिया

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi