कपिल सिब्बल को साथ लाकर अखिलेश यादव ने एक साथ साधे कई निशाने, आजम से भी कम होंगी दूरियां

कपिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। अखिलेश ने उन पर दांव लगाकर एक साथ कई निशाने साधे हैं। माना जा रहा है कि कपिल सिब्बल ही अखिलेश और आजम खान के बीच दूरियां कम कराएंगे। 

लखनऊ: कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। माना जा रहा है कि कपिल सिब्बल ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खां के बीच में दूरियों को कम करवा सकते हैं। इसी के चलते सपा ने यह बड़ा दांव लगाया है। अखिलेश यादव ने एक तीर से ही कई निशाने लगा दिए हैं। उनके इस फैसले के बाद जहां एक तरफ राज्यसभा में पार्टी को बुलंद आवाज मिलेगी तो वहीं दूसरी और पार्टी के भीतर चल रही अंदरूनी राजनीति भी खत्म होगी। इसी के साथ इस कदम से कांग्रेस को भी बड़ा झटका लगेगा। ज्ञात हो कि आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बेल दिलाने में कपिल सिब्बल का अहम योगदान रहा था। 

कपिल सिब्बल निभाएंगे बड़ी भूमिका 
इन दिन सपा के भीतर काफी बगावती रुख दिखाई पड़ रहे हैं। शिवपाल यादव की नाराजगी के बाद आजम के तेवर भी नरम नहीं दिखाई पड़ रहे। भले ही वह जेल से बाहर आने के बाद खुलकर कुछ नहीं कह रहे हैं लेकिन उनके भीतर बहुत कुछ है जो वो दबाए बैठे हैं। आजम के जेल से बाहर आने से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह सपा को झटका दे सकते है। हालांकि उन्होंने बाहर आने के बाद खुलकर कुछ कहा तक नहीं। ऐसे में सिब्बल के अखिलेश के साथ आने के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वह बड़ी भूमिका अदा करेंगे। सिब्बल ही आजम औऱ अखिलेश के बीच की दूरी को खत्म करने की दिशा में अहम कड़ी बताए जा रहे हैं। 

Latest Videos

आजम खान ने भी जाहिर की खुशी
आपको बता दें कि आजम खान 27 माह बाद जेल से बाहर आए हैं। कोर्ट में उनकी पैरवी केंद्रीय मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल के द्वारा की गई थी। जिसके बाद माना जा रहा है कि अखिलेश और आजम के बीच पैरवी के लिए भी उनको ही तैयार किया जा रहा है। वहीं आजम खान ने भी कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजे जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजती है तो यह अच्छी बात है। कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजे जाने की सबसे ज्यादा मुझे(आजम खान) को खुशी होगी। पहले भी आजम खान कपिल सिब्बल का आभार जता चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने तो यह भी कहा था कि रामपुर में वह उपचुनाव भी नहीं लड़ेंगे। अगर कोई भी उम्मीदवार आता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

कांग्रेस के कद्दावर नेता कपिल सिब्बल हाथ का साथ छोड़ साइकिल पर हुए सवार

हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM