PM मोदी ने किया वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण, अखिलेश बोले-हमारे श्रेय का हुआ अपहरण


पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के मौके पर लखनऊ पहुंचे। यहां लोकभवन में उन्होंने वाजपेयी की 25 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास किया।

लखनऊ (Uttar Pradesh). सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी द्वारा वाजपेयी की 25 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का अनावरण करने पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, सपा कार्यकाल में लखनऊ में लोकभवन का निर्माण और लोकार्पण हुआ। लेकिन भाजपाई अब हमारे श्रेय का अपहरण कर रहे हैं।

पीएम ने लोकभवन में किया वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण

Latest Videos

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के मौके पर लखनऊ पहुंचे। यहां लोकभवन में उन्होंने वाजपेयी की 25 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास किया।

सपा छात्र सभा के लोगों ने काली पतंग उड़ा किया विरोध

पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर करीब 3 बजे लामार्टीनियर कॉलेज के ग्राउंड में उतरा। जिसके बाद उनका काफिला लोकभवन के लिए निकला। इस दौरान कॉलेज के करीब बने जनेश्वर मिश्र पार्क में समाजवादी छात्र सभा के लोगों ने काली पतंग उड़ा पीएम का विरोध करने की कोशिश की। लेकिन उन्हें वहीं रोक दिया गया। जानकारी के मुताबिक, करीब 8 से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें, बीते दिनों राजधानी सहित पूरे प्रदेश में सीएए को लेकर उग्र प्रदर्शन हुए थे। जिसके बाद पीएम के लखनऊ आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सर्तक है। डीएम और एसएसपी सड़कों पर तैयारियों का जायजा लेते नजर आए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम