अखिलेश का योगी पर तंज, बोले-21 परियोजनाओं के उद्घाटन का श्रेय लेना अभी बाकी

Published : Sep 19, 2019, 01:16 PM ISTUpdated : Sep 19, 2019, 01:38 PM IST
अखिलेश का योगी पर तंज, बोले-21 परियोजनाओं के उद्घाटन का श्रेय लेना अभी बाकी

सार

सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा करने वाली बीजेपी सरकार के राज में सीतापुर से बरेली तक की सड़कों का बहुत बुरा हाल है। 

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी में बीजेपी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मान्यवर के सूचनार्थ प्रेषित। सपा सरकार की 21 परियोजनाओं के उद्घाटन का श्रेय लेना अभी बाकी है। बता दें, अखिलेश पहले भी योगी सरकार पर सपा शासनकाल की योजनाओं का उद्घाटन करके वाहवाही लूटने का आरोप लगा चुके हैं। 

ट्वीट में लिखा योजनाओं का नाम
अखिलेश ने अपने ट्वीट में बाकी योजनाओं का नाम भी लिखा। इनमें गोमती रिवर फ्रंट, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी चाइल्ड केयर वार्ड, गोरखपुर से देवरिया और देवरिया से सलेमपुर फोर लेन मार्ग, कैंसर इंस्टीट्यूट, मिर्जापुर रोप वे, केसी घाट सौंदर्यीकरण, राधा-रानी रोप वे, इटावा लॉयन सफारी, आगरा मुगल म्यूजियम, आगरा कैफे, शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज समेत कई प्रमुख योजनाओं का नाम शामिल है।

वहीं, सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा करने वाली बीजेपी सरकार के राज में सीतापुर से बरेली तक की सड़कों का बहुत बुरा हाल है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी