कपिल सिब्बल बने संकट मोचक, आज़म खान और अखिलेश यादव की हो सकती है मुलाकात

Published : Jun 01, 2022, 11:19 AM IST
कपिल सिब्बल बने संकट मोचक, आज़म खान और अखिलेश यादव की हो सकती है मुलाकात

सार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से आज मिलने जा सकते हैं।

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से आज मिलने जा सकते हैं। खबर है कि कपिल सिब्बल भी उनके साथ वहां रहेंगे। इसके पहले सोमवार को जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूख अब्‍दुल्‍ला ने आजम खान से मुलाकात की थी।

रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए आजम
आजम खान पिछले दिनों 27 महीने के बाद जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आए हैं, जिसके बाद से लगातार राजनीतिक चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, सपा के समर्थन से राज्यसभा जा रहे है कपिल सिब्बल अब अखिलेश और आज़म के बीच संकटमोचक बनके आए है।  ऐसे में कपिल सिब्बल दिल्ली में अखिलेश यादव और आजम खान के बीच  मुलाकात कर सियासी दूरियां कम करने का काम करेंगे। दरअसल, जेल से बाहर आने के बाद आजम खान की तबियत बिगड़ी थी।  जिसके बाद दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती हो गई थे।

सदन में हुई थी अखिलेश और आजम की मुलाकात
विधायक पद की शपथ लेने के बाद आजमऔर अखिलेश का आमना-सामना हुआ था, लेकिन आजम खान रामपुर निकल गए थे। इसके चलते आजम से अखिलेश नहीं मिल सके, लेकिन अब सदन समाप्त होने के बाद अखिलेश और आजम खान की आज मुलाकात हो सकती है।

आजम से शिवपाल ने जेल में की थी मुलाकात
बता दें कि आजम खान से शिवपाल सिंह यादव ने जेल जाकर मुलाकात की थी। इतना ही नहीं जेल से बाहर आने के बाद भी शिवपाल उनके स्वागत के लिए सीतापुर जेल पहुंचे थे और लखनऊ में दोनों के बीच मुलाकात भी हुई थी।

अयोध्या: राम मंदिर के गर्भगृह निर्माण के शिलापूजन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आज फिर इतिहास रच रही है अयोध्या, गर्भगृह निर्माण के शुभारंभ के साथ सीएम योगी को प्राप्त हो रहा एक और सौभाग्य

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कफ सिरप केस में व्यापारियों की कोर्ट शरण, बोले- साजिश के तहत फंसाया जा रहा
UP: डेड, डुप्लीकेट और मिसिंग वोटर पर सर्जिकल स्ट्राइक! 3 करोड़ नाम हट सकते हैं