अखिलेश यादव बोले- चुनाव में धनबल से लिए गए वोट, अब नींबू के लिए भी हो रही डकैती

मैनपुरी में अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता था आज नींबू के लिए डकैती हो रही है। हर जिले में लगातार लूट की घटनाएं हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2022 12:56 PM IST

मैनपुरी: जिला कार्यालय पर डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती का कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया। इस दौरान वहां सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सरकार पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान दिया। 

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे देश की दुनिया में एक अलग पहचान है। सभी इसे सेकुलर देश के रूप में जानते हैं। हर कोई अपने धर्म-जाति के रास्ते पर चलने को आजाद हैं। उन्होंने कहा कि भारत में जाति का भेदभाव ज्यादा है। बाबा साहब ने आगे आकर मनुस्मृति को आग के हवाले करने का काम किया था। 

Latest Videos

वोट का अधिकार छीनने का हो रहा प्रयास

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने सभी को वोट का अधिकार दिया। लेकिन अब हमारे वोट के अधिकार को भक्त लोगों से खतरा है। वोट का अधिकार छीनने का प्रयास हो रहा है। बाबा साहेब ने भी कहा था कि जब देश में गरीबी और अमीरी की खाई बढ़ेगी तो वोट का अधिकार भी छिन जाएगा। यूपी चुनाव में भी धन बल के सहारे ही वोट लिए गए। उन्होंने कहा कि अब देश और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी पर है। यह जिम्मेदारी देश के युवाओं और समाजवादियों पर है। सभी संकल्प लें और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें। 

हर जिले में हो रही लूट और नींबू के लिए पड़ रही डकैती 
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पहले ये बताए की अर्थव्यवस्था कब सुधरेगी। कोई सोच भी नहीं सकता था कि नींबू के लिए डकैती हो रही है। प्रदेश के सभी जिलों में लूट हो रही है। कानून व्यवस्था लगातार बदहाल है और पता नहीं बुलडोजर कहा सभी को पहुंचाएगा। कहीं ऐसा न हो कि यह सरकार की ओर ही मुड़ जाए। 

काशी पहुंचीं स्मृति ईरानी, बोलीं- बाबा साहेब ने संविधान के आधार पर एकजुट होने की दी प्रेरणा

वाराणसी के साड़ी कारखाने में आग लगने से 4 की हुई मौत व 3 बुरी तरह से घायल, सीएम योगी ने मुआवजे का किया ऐलान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts