'मैं अलकायदा से हूं, नुपुर शर्मा का समर्थन छोड़ दो', वृंदावन के महंत को फोन पर अज्ञात युवक ने दी धमकी

Published : Jul 04, 2022, 10:36 AM IST
'मैं अलकायदा से हूं, नुपुर शर्मा का समर्थन छोड़ दो', वृंदावन के महंत को फोन पर अज्ञात युवक ने दी धमकी

सार

लखनऊ में हिंदू संगठन के नेता मृतक कमलेश तिवारी की पत्नी को एक चिट्ठी के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद अब मथुरा (Mathura) जिले के वृंदावन (Vrindavan) के रहने वाले एक महंत को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में  वृन्दावन में रहने वाले आश्रम के महंत ने दावा किया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को 'अलकायदा' से जुड़ा हुआ बताते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

मथुरा: राजस्थान के उदयपुर में नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में पोस्ट लिखने के बाद हुई दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद लगातार हिंदू संगठन (Hindu Organisation) से जुड़े लोगों को धमकियां मिलने का दौर शुरू हो गया है। बीते सप्ताह हिंदू संगठन के नेता मृतक कमलेश तिवारी की पत्नी को एक चिट्ठी के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद अब मथुरा (Mathura) जिले के वृंदावन (Vrindavan) के रहने वाले एक महंत को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में  वृन्दावन में रहने वाले आश्रम के महंत ने दावा किया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को 'अलकायदा' से जुड़ा हुआ बताते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

खुद को अलकायदा का बताते हुए अज्ञात व्यक्ति ने दी धमकी
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्होंने अप्रैल माह में भी कुछ इसी प्रकार की शिकायत की थी। तब भी मामला दर्ज किया गया था, लेकिन ताजा मामला बीते शनिवार रात का है। खुद को श्री शंकराचार्य सनातन दशनाम, अखाड़ा श्रीमठ महेश्वर धाम, वृन्दावन का महंत बताने वाले धर्मेंद्र गिरि गोस्वामी ने कहा है कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने खुद को 'अलकायदा' से जुड़ा हुआ बताया है। तहरीर में यह भी कहा गया है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने हिंदू राष्ट्र की मांग और नुपुर शर्मा के समर्थन से दूर रहने की धमकी दी। 

महंत ने एक दिन पहले पीएम को पत्र लिखकर की थी हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग
पीड़ित महंत ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि धमकी भरे कॉल में अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री की भी हत्या करने की धमकी दी। महंत का कहना है कि एक दिन पहले उन्होंने अपने खून से प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देने की मांग की थी। इससे पूर्व वह भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान पर भी समर्थन जाहिर कर चुके हैं। इसलिए उन्हें इस प्रकार की धमकियां मिल रही हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा 295 (ए) व 507 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। अभी तक मिले संकेतों के मुताबिक यह कॉल बेंगलुरु से की गई है। वास्तविक जानकारी जांच पूरी होने पर मिलेगी।

हरदोई जेल में बंदी ने धारदार हथियार से गला रेतकर की आत्महत्या, दहेज उत्पीड़न के मामले में बंद था आरोपी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर