'मैं अलकायदा से हूं, नुपुर शर्मा का समर्थन छोड़ दो', वृंदावन के महंत को फोन पर अज्ञात युवक ने दी धमकी

लखनऊ में हिंदू संगठन के नेता मृतक कमलेश तिवारी की पत्नी को एक चिट्ठी के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद अब मथुरा (Mathura) जिले के वृंदावन (Vrindavan) के रहने वाले एक महंत को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में  वृन्दावन में रहने वाले आश्रम के महंत ने दावा किया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को 'अलकायदा' से जुड़ा हुआ बताते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

मथुरा: राजस्थान के उदयपुर में नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में पोस्ट लिखने के बाद हुई दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद लगातार हिंदू संगठन (Hindu Organisation) से जुड़े लोगों को धमकियां मिलने का दौर शुरू हो गया है। बीते सप्ताह हिंदू संगठन के नेता मृतक कमलेश तिवारी की पत्नी को एक चिट्ठी के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद अब मथुरा (Mathura) जिले के वृंदावन (Vrindavan) के रहने वाले एक महंत को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में  वृन्दावन में रहने वाले आश्रम के महंत ने दावा किया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को 'अलकायदा' से जुड़ा हुआ बताते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

खुद को अलकायदा का बताते हुए अज्ञात व्यक्ति ने दी धमकी
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्होंने अप्रैल माह में भी कुछ इसी प्रकार की शिकायत की थी। तब भी मामला दर्ज किया गया था, लेकिन ताजा मामला बीते शनिवार रात का है। खुद को श्री शंकराचार्य सनातन दशनाम, अखाड़ा श्रीमठ महेश्वर धाम, वृन्दावन का महंत बताने वाले धर्मेंद्र गिरि गोस्वामी ने कहा है कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने खुद को 'अलकायदा' से जुड़ा हुआ बताया है। तहरीर में यह भी कहा गया है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने हिंदू राष्ट्र की मांग और नुपुर शर्मा के समर्थन से दूर रहने की धमकी दी। 

Latest Videos

महंत ने एक दिन पहले पीएम को पत्र लिखकर की थी हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग
पीड़ित महंत ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि धमकी भरे कॉल में अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री की भी हत्या करने की धमकी दी। महंत का कहना है कि एक दिन पहले उन्होंने अपने खून से प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देने की मांग की थी। इससे पूर्व वह भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान पर भी समर्थन जाहिर कर चुके हैं। इसलिए उन्हें इस प्रकार की धमकियां मिल रही हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा 295 (ए) व 507 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। अभी तक मिले संकेतों के मुताबिक यह कॉल बेंगलुरु से की गई है। वास्तविक जानकारी जांच पूरी होने पर मिलेगी।

हरदोई जेल में बंदी ने धारदार हथियार से गला रेतकर की आत्महत्या, दहेज उत्पीड़न के मामले में बंद था आरोपी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts