अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन को लेकर उन्नाव में अलर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

अग्निपथ योजना को लेकर कई शहरों के रेलवे स्टेशन पर तोड़ फोड़ के साथ ही आगजनी की घटना हुई है। जिसे देखते हुये गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। इसके साथ ही सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस डयूटी लगा दें। 

Hemendra Tripathi | Published : Jun 18, 2022 3:08 AM IST / Updated: Jun 18 2022, 10:04 AM IST

जितेंद्र मिश्रा
उन्नाव:
अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) का विरोध (Protest) प्रदेश के कई शहरों में हो रहा है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुये उन्नाव (Unnao) में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बीती रात रेलवे, बस स्टेशन, हास्टल व स्टेडियम के पास पुलिस बल की चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस डयूटी लगा दें। खुफिया विभाग के द्वारा मिले इनपुट के आधार पर पीएसी भी बढ़ाई गई है। उन्नाव में कई जगहों पर आज भारी विरोध प्रदर्शन हो सकता है इसको लेकर रेलवे ट्रैक पर जीआरपी की भी विशेष नजर है।

रेलवे स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा, तैनात किया गया अतिरिक्त फोर्स
अग्निपथ योजना को लेकर कई शहरों के रेलवे स्टेशन पर तोड़ फोड़ के साथ ही आगजनी की घटना हुई है। जिसे देखते हुये गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ने मातहतों के साथ गंगाघाट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है। एएसपी कृपाशंकर, कोतवाल राकेश कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ गंगाघाट रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां मौजूद आरपीएफ चौकी प्रभारी और जीआरपी जवानों के साथ रेलवे ट्रैक से लेकर स्टेशन परिसर तक निरीक्षण किया गया। रेल संचालन बहाल रखने के लिए एएसपी ने परिसर में आने वाले संदिग्धों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी और किसी भी दशा में अप्रिय घटना न घंटे इसकी चेतावनी भी दी। जीआरपी प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि कुछ संवेदनशील रेलवे पॉइंट्स पर पुलिस कर्मी ड्यूटी बढ़ाई गई है, लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है, संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है उन्नाव अभी तक शांति है।

Latest Videos

स्टेडियम ग्राउंड पर विशेष नजर
पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देश पर जनपद के स्टेडियम ग्राउंड आर्मी कोचिंग सेंटर्स पर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है। यहां पुलिस युवाओं से लगातार संपर्क में हैं उनसे बात कर उनको समझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि बीते दिन गंगा घाट में आर्मी की तैयारी करने वाले कुछ लोगों ने आग लगा दी थी इसके बाद से और चौकसी बढ़ा दी गयी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!