दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव पर हुई हिंसा को लेकर यूपी में अलर्ट, प्रशासन के साथ खुफियां एजेंसियां भी सतर्क

हनुमान जयंती के अवसर में दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में शोभायात्रा निकलाते समय दो पक्षों के बीच भिंड़त के बाद से अब उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन के साथ-साथ खुफियां एजेंसियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।

Pankaj Kumar | Published : Apr 17, 2022 2:46 AM IST

लखनऊ: दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा निकालते समय दो पक्षों में हुए हंगामे के बाद पथराव और तोड़फोड़ की घटना के बाद अब उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सभी जिलों में विभिन्न आयोजनों के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी में खासकर एनसीआर में चप्पे-चप्पे पर पूरी मुस्तैदी बरतने के कड़े निर्देश अफसरों व प्रशासन को मिले हैं।

सतर्कता के साथ भ्रमणशील करने के मिले आदेश
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि दिल्ली की घटना के बाद पूरी प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। उनका कहना है कि सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतने के साथ ही लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए है। इतना ही नहीं खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क रहने और हर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना न होने के निर्देश दिए गए है। जिससे कहीं शांति-व्यवस्था प्रभावित न हो। हर छोटी घटना को भी पूरी गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखने को कहा गया है। 

Latest Videos

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर में दो पक्षों में हुई भिंड़त
दिल्ली के जहांगीपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभा याक्षा निकालते समय दो पक्षों के बीज हंगामा हो गया। इस दौरान भारी पथराव भी किया गया। जिसकी वजह से वहां पर अफरातफरी मच गई। इस घटना में पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इस पथराव से उग्र लोगों की भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। घायलों को जहांगीरपुरी से बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहांगीरपुरी में दो पक्षों में झड़प के बाद हालात को काबू में करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात है। इस घटना को अंजाम किसने दिया उसके लिए उपद्रवियों की पहचान करने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

फतेहपुर की चर्च में धर्मांतरण मामले में पादरी समेत 26 लोग गिरफ्तार, 55 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को गोररखपुर कोर्ट में पेश करेगी एटीएस, रख सकती है ये मांग

प्रयागराज 5 लोगों की हत्या: परिजन बोले- ससुराल से चल रहा था विवाद, पुलिस इन दो पहलुओं पर कर रही बारीकी से जांच

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts