अलीगढ़ में प्राथमिक स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चे मलबे में दबे, जर्जर भवन में लंबे समय से चल रही है कक्षा

यूपी के अलीगढ़ जिले में शुक्रवार को कन्या पाठशाला की जर्जर छत गिर गई। बेसवा गांव के कन्या पाठशाला में दोपहर में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कमरे की छत ढह गई, जिससे स्कूल में चीख पुकार मच गई। पांच बच्चे मलबे के नीचे दब गए।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है। शहर के एक गांव में प्राथमिक स्कूल में अचानक छत गिरने से पांच बच्चे मलबे में दब गए। बच्चे पढ़ाई कर रहे थे तभी अचानक कमरे की छत ढह गई। इस वजह से स्कूल में चीख पुकार मच गई। विद्यालय में हादसा देख आसपास के ग्रामीण तुरंत वहां पहुंचे और बच्चों को मलबे के नीचे से निकालने में लग गए। इसके अलावा लोगों ने एंबुलेंस कर्मियों को भी सूचना दी। उसके बाद सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने ग्रामीणों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांक सभी बच्चे खतरे से बाहर है।

स्कूल में पढ़ाई के दौरान भरभरा कर गिर गई छत 
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के इगलास तहसील के गांव बेसवा की कन्या पाठशाला में हुआ है। यह घटना करीब 12 बजे के आसपास की है। शुक्रवार की दोपहर क्लास में पढ़ाई चल रही थी और इसी दौरान अचानक छत गिरने से किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। बच्चों ने बताया कि वह अपनी क्लास में थी और टीचर से क्लास वर्क ले रही थी। इसी दौरान अचानक आवाज हुई और छत उनके ऊपर गिर गई। इस वजह से उसका पैर मलबे में दब गया और वह जोर-जोर चिल्लाने लगी। हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है। राहत इसी बात की है वह सभी सुरक्षित है। स्कूल में हुई इस घटना के बाद से ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है।

Latest Videos

चेयरमैन को कई बार पत्र लिखने के बाद भी कर रहे अनदेखी
विद्यालय में गिरी छत को लेकर पार्षद का कहना है कि शासने के स्पष्ट आदेश हैं कि जर्जर भवन और कमरों में बच्चों की कक्षाएं नहीं चलाई जाएंगी। इसके बाद भी जर्जर भवन में ही बच्चों की कक्षा संचालित की जा रही थी। क्षेत्रिय पार्षद समीर खान का कहना है कि स्कूल के कमरे की छत पूरी तरह से जर्जर थी। इसको रिपेयर कराने के लिए चेयरमैन को उन्होंने कई बार पत्र भी लिखा था। उसके बाद भी वह इसकी अनदेखी कर रहे थे। बीते दिनों हुई भारी बारिश की वजह से छत और ज्यादा खराब हो गई, जिसके चलते शुक्रवार को हादसा हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार हेडमास्टर और शिक्षिकों से इसको लेकर शिकायत की गई थी।

अधिकारियों के पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया विरोध
प्राथमिक स्कूल की छत गिरने से अधिकारी महकमें में हलचल मच गई है क्योंकि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ आ रहे है। सूचना मिलते ही अधिकारी तत्काल घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े लेकिन तब तक ग्रामीणों बच्चों को अस्पताल में पहुंचा चुके थे। इस मामले को लेकर अधिकारियों ने जांच भी शुरू कर दी है पर ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि जानबूझकर बच्चों की जान जोखिम में डाली गई है। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे है। बीएसए सत्येंद्र कुमार ढ़ाका का कहना है कि सिर्फ स्कूल के छत का गाटर गिरा है और सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उनको पूरे मामले की जानकारी नहीं है।

महराजगंज से सैफई के लिए निकले नन्हे समर्थक से मिलेंगे अखिलेश यादव, मासूम का वीडियो हुआ था वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde