
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। एक बेटे ने ही अपने माता-पिता के साथ खौफनाक घटना को अंजाम दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। इस मर्डर से उस वक्त दहल उठा जब एक बेटे ने संपत्ति के विवाद में अपने ही माता-पिता और भतीजी को मौत के घाट उतार दिया। इस तिहरे हत्याकांड की खबर पर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी पैदल चलकर थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
मासूम भतीजी की इस वजह से कर दी हत्या
शहर के गांधी पार्क क्षेत्र की विकास नगर कालोनी में सोमवार शाम बेटे ने नृशंसतापूर्वक तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। संपत्ति व रुपयों की खातिर उसने घर में अपने बुजुर्ग माता-पिता और मासूम भतीजी तीनों को घर में मौजूद हथौड़े और पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया। डिप्लोमा इंजीनियरिंग कर चुके हत्यारोपी युवक के सिर पर इस कदर खून सवार था कि मां-बाप को मारने के बाद भाई-भाभी भी उसके निशाने पर थे। इसी बीच दादा-दादी पास खेल रही बच्ची को उसने महज इसीलिए मार दिया कि वह कहीं भेद न खोल दे।
भाभी को देख उसकी योजना हो गई खराब
सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत ओमप्रकाश (62) विकास नगर गली नंबर एक में एसजेडी स्कूल के पीछे अपनी पत्नी सोमवती (57), दो बेटों विवाहित रामेश्वर व अविवाहित सौरभ के साथ रहते थे। छोटे बेटे सौरभ का अपने पिता व बड़े भाई रामेश्वर से संपत्ति बंटवारे और रुपयों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी बीच उसने पहले माता पिता की हत्या की और उनके पास बड़े भाई की छोटी बेटी फाल्गुनी उर्फ शिवा (3) को घायल कर दिया। पिता रामेश्वर घायल बेटी फागुनी को लेकर जेएन मेडिकल कालेज पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद जब वह निकला तो उसकी भाभी ने देख लिया और उसकी प्लानिंग खराब हो गई। अन्यथा वह भाभी को घर में मौत के घाट उतारता। इसके बाद जिम में बड़े भाई को रास्ते से हटाता। ये बातें खुद थाने में गिरफ्तारी देने के बाद साइको किलर के रूप में सौरभ ने स्वीकारी हैं।
थाने में पहुंचकर आरोपी ने स्वीकार की हत्या की बात
पुलिस के अनुसार आरोपी बेटे सौरभ ने कथित तौर पर अपने माता-पिता को धारदार हथियार से मार डाला। उसके माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी भतीजी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है। आरोपी माता-पिता द्वारा किए गए संपत्ति के बंटवारे से खुश नहीं था, इस वजह से उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। उसने खुद थाने पहुंच कर सरेंडर किया और गुनाह स्वीकर कर लिया। यह घटना गांधी पार्क थाना इलाके के विकास नगर गली नंबर 1 की घटना है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ खुद एसएसपी मौके पर पहुंच गए।
सभी को मर जाना चाहिए... कहकर कानपुर में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, मां और नाना को किया घायल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।