सपा नेत्री रुबीना के खिलाफ केस दर्ज, मंदिर के सामने बैठकर कुरान पढ़ने का दिया था बयान

सपा नेत्री रुबीना खान के खिलाप विवादित बयान को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में भावनाएं भड़काने और समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बाते करने का जिक्र किया गया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2022 7:16 AM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सपा की नेता रुबीना खान का विवादित बयान जमकर वायरल हो रहा है। मामले को लेकर सपा नेत्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रुबीना खान ने मंदिर के सामने बैठकर कुरान पढ़ने के लिए कहा था। रुबीना खान की ओर से कहा गया था कि 'रमजान के सयम हमारे धर्म में अडंगा लगाया जा रहा है। अगर वह बाज नहीं आए तो हम महिलाओं ने चूड़ी नहीं पहन रखी है। हम मुस्लिम महिलाएं भी मंदिर के सामने बैठकर कुरान का पाठ करेंगे।'

आपत्तिजनक बातों को लेकर दर्ज हुई एफआईआर
मामले को लेकर सीओ श्वेताभ ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बातों का जिक्र किया गया था। मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में जांच की जा रही है। रुबीना खान ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर कहा कि यह बिल्कुल ही गलत हुआ है। हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का हक है और मैंने कोई ऐसी बात नहीं की है जिससे मुकदमा दर्ज किया जाए। देश के अंदर लोकतंत्र है और हर धर्म के लोगों को अपनी-अपनी बात रखने का हक है। 

Latest Videos

भाजपा ने किया पलटवार 
मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता का बयान भी सामने आया है। प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि प्रदेश में दोबारा से योगी सरकार सत्ता में है। अगर यूपी का संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो कानून उसके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई करेगा। 

समाजवादी पार्टी ने किया किनारा
फिलहाल रूबीना के बयान से पार्टी किनारा करती दुख रही है। पार्टी के कई नेताओं ने जब इस बाबत जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि रुबीना के बयान से समाजवादी पार्टी इत्तेफाक नहीं रखती है। 

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh