
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सपा की नेता रुबीना खान का विवादित बयान जमकर वायरल हो रहा है। मामले को लेकर सपा नेत्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रुबीना खान ने मंदिर के सामने बैठकर कुरान पढ़ने के लिए कहा था। रुबीना खान की ओर से कहा गया था कि 'रमजान के सयम हमारे धर्म में अडंगा लगाया जा रहा है। अगर वह बाज नहीं आए तो हम महिलाओं ने चूड़ी नहीं पहन रखी है। हम मुस्लिम महिलाएं भी मंदिर के सामने बैठकर कुरान का पाठ करेंगे।'
आपत्तिजनक बातों को लेकर दर्ज हुई एफआईआर
मामले को लेकर सीओ श्वेताभ ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बातों का जिक्र किया गया था। मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में जांच की जा रही है। रुबीना खान ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर कहा कि यह बिल्कुल ही गलत हुआ है। हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का हक है और मैंने कोई ऐसी बात नहीं की है जिससे मुकदमा दर्ज किया जाए। देश के अंदर लोकतंत्र है और हर धर्म के लोगों को अपनी-अपनी बात रखने का हक है।
भाजपा ने किया पलटवार
मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता का बयान भी सामने आया है। प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि प्रदेश में दोबारा से योगी सरकार सत्ता में है। अगर यूपी का संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो कानून उसके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई करेगा।
समाजवादी पार्टी ने किया किनारा
फिलहाल रूबीना के बयान से पार्टी किनारा करती दुख रही है। पार्टी के कई नेताओं ने जब इस बाबत जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि रुबीना के बयान से समाजवादी पार्टी इत्तेफाक नहीं रखती है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।