अलीगढ़ में अनुसूचित जाति के लोगों ने घरों के बाहर लगाए मकान बिकाऊ के बैनर, जानिए क्या है पूरा मामला

सांगवान सिटी में रह रहे अनुसूचित जाति के लोगों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ के बैनर लटका रखे हैं। करीब 70 से ज्यादा घरों पर मकान बिकाऊ है का बैनर लटक रहा है। लोगों का कहना है कि अनुसूचित जाति के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ में सांगवान सिटी में रह रहे अनुसूचित जाति के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को लेकर अनोखा तरीका निकालकर पलायन कर रहे है। सांगवान सिटी में रह रहे अनुसूचित जाति के लोगों ने डॉ. आंबेडकर जयंती पर भंडारा न करने की अनुमति देने पर अपने घरों पर ‘मकान बिकाऊ है’ का बैनर लटका दिया है, उसमें लिखा है कि दलित उत्पीड़न से पलायन को मजबूर है। तो वहीं इस लोगों द्वारा लगाए आरोपों में सांगवान सिटी के सीएमडी डॉ. नरेंद्र सांगवान ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कभी कार्यक्रम की अनुमति देने से मना नहीं किया। 

2017 में भी नहीं मिली थी अनुमति
अनुसूचित जाति के लोगों ने पलायन को मजबूरी बताते हुए इस तरीके से अपने घरों को बेचकर दूसरी जगह जाने की तैयारी कर रहे है। दूसरी ओर इस मामले में सियासी पार्टियों के नेता भी कूद गए हैं। सांगवान सिटी में रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 में डॉ. आंबेडकर जयंती प्रशासन की अनुमति से कराना चाहते थे, लेकिन कार्यक्रम से तीन दिन पहले सभी पार्कों और निर्धारित पार्क में पानी भरवा दिया। जिसकी वजह से तब भी कार्यक्रम नहीं कर पाए थे। वहीं इस बार यानी 14 अप्रैल 2022 को डॉ. आंबेडकर जयंती पर पार्क में भंडारा कराने की अनुमति मांगी लेकिन तब भी नहीं दी गई।

Latest Videos

लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
संतोष कुमार ने आगे बताया कि लगातार अनुसूचित जाति के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इंदु बौद्ध ने कहा कि बहुत ही शिद्दत से घर बनवाया था लेकिन डॉ. आंबेडकर जयंती पर भंडारा करने की अनुमति नहीं दी गई। इसलिए मकान बेचकर पलायन करने को मजबूर हैं। 70 से ज्यादा घरों पर मकान बिकाऊ है का बैनर लटक रहा है। इन्हीं कारणों की वजह से सभी पलायन करने को मजबूर है। इतना ही नहीं सांगवन  सिटी प्रबंधन पर जातीय भेदभाव और महुआ खेड़ा थानाध्यक्ष पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया। 

आप नेताओं ने की घोर निंदा
पीड़ित दीक्षा देवी, मंजू लता, पूनम, संतोष गौतम, ब्रह्मा देवी आदि ने डीएम, एसएसपी, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। तो वहीं अनुसूचित जाति के लोगों का उत्पीड़न और पलायन करने की सूचना पर सपा के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव भी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन व शासन को इस मामले में उचित कार्रवाई करनी चाहिए। इतना हीं नही आम आदमी पार्टी के नेता राजेश सैनी, जिला सह प्रभारी सुनील कुमार यादव व जिला सह प्रभारी ठाकुर नरेंद्र सिंह ने इस घटना की भी घोर निंदा की है।

RSS के कार्यक्रम में सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, पहली बार सड़क पर नहीं हुई ईद की नमाज

अयोध्या: सब जगह दिखेगी रामलला की झलक, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बाहरी हिस्सों को नए आकार में बनाने की तैयारी

पत्नी ने पति और जेठ पर दुष्कर्म करने के लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की जांच के बाद सामने आया सच

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन