अलीगढ़ में जमीन के बंटवारे में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, बोला- देखो मैंने बाप की पीट-पीटकर हत्या कर दी

यूपी के जिले अलीगढ़ की कोतवाली अतरौली इलाके के गांव में खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां एक शराबी बेटे ने अपने ही पिता को पीट-पीटकर मार डाला। उसके बाद आरोपी बेटे के द्वारा पिता की हत्या की सूचना बाकी बचे सदस्यों को दी गई। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 24, 2022 5:36 AM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ की कोतवाली अतरौली इलाके के एक गांव जखीरा में कलयुगी बेटे का खौफनाक चेहरा देर रात उस वक्त सामने आया है। जब एक शराबी बेटे ने अपने पिता के घर में घुसकर पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। गांव जखीरा निवासी 70 वर्षीय रामनिवास शर्मा ने शराबी बेटे चंद्रशेखर के हाथों उसके हिस्से की जमीन बेचे जाने के डर से जमीन उसकी पत्नी के नाम कर दी। जमीन अपनी पत्नी के नाम होने से गुस्साए पति चंद्रशेखर ने पिता रामनिवास के पीट पीटकर हत्या कर दी। 

मौके पर फरार हुआ आरोपी बेटा
परिवार वालों से पिता की हत्या करने की सूचना देकर आरोपी कातिल बेटा गांव छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद मृतक के बड़े बेटे ने अपने पिता की हत्या करने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद मृतक के बड़े भाई ने थाने पहुंचकर अपने छोटे भाई के खिलाफ पिता की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया गया। बेटे द्वारा पिता की हत्या किए जाने के बाद पुलिस परिवार के लोगों से जानकारी जुटाते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Latest Videos

पिता को मारने के बाद परिजनों को दी सूचना
70 वर्षीय रामनिवास के घर में पीट पीटकर हत्या करने के बाद कातिल बेटा घर से निकलकर बाहर पहुंचा और घर के बाहर मौजूद सदस्य को उसके द्वारा किए गए खौफनाक कृत्य की सूचना परिवार के लोगों को दी। कातिल बेटे चंद्रशेखर के मुंह से पिता रामनिवास की हत्या की बात सुन जब परिवार के लोग दौड़ कर घर कर दरवाजा खोल कमरे में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि 70 वर्षीय रामनिवास घर के अंदर जमीन पर मरा हुआ पड़ा था। बुजुर्ग रामनिवास की लाश देखते ही परिवार में चीत्कार मच गई। 

चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी हुए एकत्रित
देर रात अचानक गांव के अंदर मची चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसियों का जमावड़ा रामनिवास के घर पर लग गया। पुलिस पूछताछ में परिवार के लोगों ने बताया कि फरार आरोपी चंद्रशेखर गाड़ी चलाता और शराब का बहुत ज्यादा सेवन करता था। जबकि पिता की हत्या करने से पहले उसके द्वारा दिन में खूब शराब दी गई थी। परिवार के लोगों का कहना है कि उनके बुजुर्ग पिता शादी विवाह में जाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। म्रतक के तीन बेटो में चन्द्रशेखर दूसरे नम्बर का था। 

पूरे मामले की वैधानिक कार्रवाई होगी
इस पूरे मामले पर अतरौली क्षेत्र अधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को देर रात करीब सात बजे सूचना मिली की क्षेत्र के गांव जखीरा में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग रामनिवास की उसके ही बेटे चंद्रशेखर के द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। जिस सूचना पर पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और मृतक रामनिवास के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई। पुलिस द्वारा पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कासगंज में दूध की बोतल ने ले ली मासूम की जान, बुझ गया घर का इकलौता चिराग, जानिए पूरा मामला

प्रयागराज हत्याकांड में चढ़ा सियासी पारा, शिवपाल यादव के बाद सपा का प्रतिनिधिमंडल आज शहर के लिए होगा रवाना

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट