सपा नेता की पत्नी ने BJP विधायक पर लगाया पति की हत्या का आरोप, SP बोले- हिस्ट्रीशीटर-गैंगेस्टर था वो

Published : Dec 10, 2019, 01:02 PM ISTUpdated : Dec 10, 2019, 01:32 PM IST
सपा नेता की पत्नी ने BJP विधायक पर लगाया पति की हत्या का आरोप, SP बोले- हिस्ट्रीशीटर-गैंगेस्टर था वो

सार

सपा नेता जितेंद्र यादव की हत्या के बाद उनकी पत्नी ने बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह के खिलाफ पुलिस को ​तहरीर दी है। उनका आरोप है कि बजरंग ने साजिश के तहत उनके पति की हत्या करवाई। हालांकि, पुलिस ने अभी बीजेपी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है।

महाराजगंज (Uttar Pradesh). सपा नेता जितेंद्र यादव की हत्या के बाद उनकी पत्नी ने बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह के खिलाफ पुलिस को ​तहरीर दी है। उनका आरोप है कि बजरंग ने साजिश के तहत उनके पति की हत्या करवाई। हालांकि, पुलिस ने अभी बीजेपी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है। एक अन्य तहरीर के आधार पर नामजद और अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला
बीते सोमवार यानी 9 दिसंबर को फरेंदा थाना क्षेत्र के महुअवा चौराहे पर सपा नेता जितेंद्र यादव की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्हें चार गोली लगी थी। हमले में जितेंद्र का एक साथी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है। मृतक की पत्नी बबिता यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, फरेंदा से बीजेपी विधायक बजरंग और नागेश्वर पासवान ने पति की हत्या की साजिश रची। इससे पहले 7 अक्टूबर को भी पति पर जानलेवा हमला किया गया था। लेकिन उस समय पति बच गए थे। उस दौरान भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब भी पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। 

SP बोले- हिस्ट्रीशीटर-गैंगेस्टर था वो
एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया, हत्याकांड में 2 लोग रामवृक्ष पासवान और महावीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है। मृतक की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ही केस दर्ज किया गया है। गांव में ही सपा नेता जितेंद्र यादव की पुरानी रंजिश थी। यही नहीं, मृतक पुरंदरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर और गैंगेस्टर का मुलजिम भी है और पैरोल पर बाहर आया था। 7 अक्टूबर को इनके ऊपर गोली चलाने के मामले में तीन नामजद आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए