सपा नेता की पत्नी ने BJP विधायक पर लगाया पति की हत्या का आरोप, SP बोले- हिस्ट्रीशीटर-गैंगेस्टर था वो

सपा नेता जितेंद्र यादव की हत्या के बाद उनकी पत्नी ने बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह के खिलाफ पुलिस को ​तहरीर दी है। उनका आरोप है कि बजरंग ने साजिश के तहत उनके पति की हत्या करवाई। हालांकि, पुलिस ने अभी बीजेपी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है।

महाराजगंज (Uttar Pradesh). सपा नेता जितेंद्र यादव की हत्या के बाद उनकी पत्नी ने बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह के खिलाफ पुलिस को ​तहरीर दी है। उनका आरोप है कि बजरंग ने साजिश के तहत उनके पति की हत्या करवाई। हालांकि, पुलिस ने अभी बीजेपी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है। एक अन्य तहरीर के आधार पर नामजद और अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला
बीते सोमवार यानी 9 दिसंबर को फरेंदा थाना क्षेत्र के महुअवा चौराहे पर सपा नेता जितेंद्र यादव की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्हें चार गोली लगी थी। हमले में जितेंद्र का एक साथी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है। मृतक की पत्नी बबिता यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, फरेंदा से बीजेपी विधायक बजरंग और नागेश्वर पासवान ने पति की हत्या की साजिश रची। इससे पहले 7 अक्टूबर को भी पति पर जानलेवा हमला किया गया था। लेकिन उस समय पति बच गए थे। उस दौरान भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब भी पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। 

Latest Videos

SP बोले- हिस्ट्रीशीटर-गैंगेस्टर था वो
एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया, हत्याकांड में 2 लोग रामवृक्ष पासवान और महावीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है। मृतक की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ही केस दर्ज किया गया है। गांव में ही सपा नेता जितेंद्र यादव की पुरानी रंजिश थी। यही नहीं, मृतक पुरंदरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर और गैंगेस्टर का मुलजिम भी है और पैरोल पर बाहर आया था। 7 अक्टूबर को इनके ऊपर गोली चलाने के मामले में तीन नामजद आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina