अंबेडकरनगर डबल मर्डर: सुबह नहीं खुला घर का दरवाजा तो ग्रामीणों को हुआ शक, घर के अंदर पड़ी हुई थी दंपती की लाश 

Published : Dec 25, 2022, 01:40 PM IST
अंबेडकरनगर डबल मर्डर: सुबह नहीं खुला घर का दरवाजा तो ग्रामीणों को हुआ शक, घर के अंदर पड़ी हुई थी दंपती की लाश 

सार

यूपी के अंबेडकरनगर में घर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में अंदर जाकर देखा तो दंपती की लाश पड़ी हुई थी। 

अंबेडकरनगर: हंसवर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में डबल मर्डर सामने आया। मामले की जानकारी पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दंपती की हत्या धारदार हथियार से की गई है। घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है। मामले में एसओ हंसवर प्रमोद सिंह की ओर से बताया गया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। 

घर का दरवाजा न खुलने पर ग्रामीणों को हुआ शक
आपको बता दें कि हंसवर थाना क्षेत्र के गांव के बलदेव (75) और उनकी पत्नी विद्यादेवी (70) की हत्या का मामला सामने आया। घटना को देर रात सोते वक्त अंजाम दिया गया। उस समय घर पर दंपति ही मौजूद थे। दंपती का एक पुत्र दिल्ली में रहता है और दो पुत्रियों का विवाह हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि जब रोज की तरह सुबह घर का दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें संदेह हुआ। इसकी बाद पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर घर में आवाज लगाई। कोई जवाब न आने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खोलकर देखा तो वृद्ध दंपती का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा हुआ था। दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। 

पुलिस ने कई टीमों का किया गठन, जल्द होगा खुलासा 
मामले को लेकर एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने मीडिया को जानकारी दी कि चोरी की घटना भी सामने आई है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे चोरी की घटना का विरोध करने पर ही दोनों की हत्या की गई है। मामले में पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा। घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है जो पड़ताल में लगी हुई है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस बीच गांव के कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। 

'कीचड़ से सने कपड़े और पैरों से गायब थीं चप्पलें' इस हाल में बेटी का शव देख फफककर रो पड़ा पिता, जताई ऐसी आशंका

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक