शिक्षिकाओं को अश्लील मैसेज भेजता था प्रधानाध्यापक, गिरफ्तारी के बाद निलंबन की प्रक्रिया हुई शुरू

Published : Apr 08, 2022, 06:51 PM IST
शिक्षिकाओं को अश्लील मैसेज भेजता था प्रधानाध्यापक, गिरफ्तारी के बाद निलंबन की प्रक्रिया हुई शुरू

सार

अंबेडकरनगर में शिक्षिकाओं को अश्लील मैसेज भेसेज भेजने वाले प्रधानाध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर बीएसए ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है। 

अंबेडकरनगर: अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर कई महीनों से स्कूल की शिक्षिका के मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो और अश्लील वीडियो भेजने और उनका मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप है। वहीं मामले के सामने आने के बाद अकबरपुर पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसकी गिरफ्तारी कर ली है। 

कई बार समझाने पर भी नहीं बाज आया आरोपी 
आरोप लगाया गया कि इल्तिफातगंज मार्ग पर स्थित कंपोजिट विद्यालय का प्रधानाचार्य राजेश कुमार सहकर्मी शिक्षिका के मोबाईल पर तकरीबन पिछले सालभर से अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता था। इसी के साथ उन पर तरह-तरह का दबाव  बनाया जाता था। मामले को लेकर शिक्षिका ने हेडमास्टर को कई बार समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 

लोकलाज के डर से पति ने भी दी हिदायत 
मामले में पीड़ित पक्ष ने लोकलाज के डर से कई बार आरोपी को समझाने का प्रयास किया। पीड़िता के पति ने भी शिक्षक को समझाने का प्रयास किया और दोबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी भी दी। हालांकि इसके बाद से हेडमास्टर पीड़िता को किसी न किसी अन्य बात को लेकर परेशान करने लगा। 

हेडमास्टर ने पति से की मारपीट 
पीड़ित शिक्षिका का कहना है कि शुक्रवार को जब वह पति के साथ स्कूल पहुंची तो हेडमास्टर उसके पति के साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई। 

दो अन्य शिक्षिकाओं ने भी लगाया आरोप 
मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद दो अन्य शिक्षिकाओं ने भी हेडमास्टर पर गंदे मैसेज भेजने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस आरोपित राजेश कुमार को अपने साथ थाने ले आई। कोतवाल अमित प्रताप ने जानकारी दी कि महिला की तहरीर पर आरोपित हेडमास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

निलंबन की हो रही कार्रवाई 
मामले के सामने आने के बाद बीएसए बीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इस तरह के कृत्य को घृणित करार देते हुए कहा कि विभागीय एक्शन भी लिया जाएगा। 

आसाराम के आश्रम में कार में मिली बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, शरीर पर नहीं कोई चोट का निशान

गोंडा में आसाराम बापू आश्रम में खड़ी कार से लापता किशोरी का शव हुआ बरामद, 7 लोगों के खिलाफ दी गई तहरीर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कमरे में बहा खून, रोती रही पत्नी… फिर खुलासा हुआ: प्रेमी संग मिलकर हथौड़े से पति का सिर फोड़ दिया
Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!