डोनाल्ड ट्रंप को 600 ग्राम की चांदी की चाबी देगा आगरा का ये शख्स, अभिवादन करेंगे 25 हजार स्टूडेंट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमर विलास से ट्रंप और मेलानिया गोल्फ कार्ट से 5.15 बजे ताजमहल पहुंचेंगे। ताज का दीदार करने के बाद वापस होटल अमर विलास आएंगे। जहां से उनका काफिला 6.30 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगा।
 

आगरा (Uttar Pradesh) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 24 फरवरी को आगमन होगा। शहर के मेयर नवीन जैन उनको शहर की चाबी सौंपेगे, जो चांदी की बनी है। बता दें कि परंपरा है कि किसी भी देश के राष्ट्रपति के भारत में किसी भी शहर में जाने पर शहर के प्रथम नागरिक यानी मेयर उनको शहर की चाबी देते हैं। तीन हजार कलाकार ट्रंप को ब्रज और भारत की संस्कृति रूबरू कराएंगे। आगरा में ट्रंप का भव्य स्वागत किया जाएगा। खेरिया से ताजमहल तक सड़क के दोनों ओर 25 हजार स्कूली छात्र भारत और अमेरिका का झंडा लेकर ट्रंप का अभिवादन करेंगे। 

इस तरह शहर में करेंगे इंट्री
मेहमानों को चाबी के साथ बधाई देने के पीछे की अवधारणा प्रतीकात्मक रूप से संदेश देना है, जिसे वह शहर को अनलॉक करने के लिए स्वागत करते हैं। इसके बाद गेट से वह आगरा में प्रवेश कर सकें। मेयर नवीन जैन ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आगरा में पहली बार आगमन हो रहा है। हम उनको शहर की चाबी पेश करेंगे। हम उनको छह सौ ग्राम चांदी की चाबी देंगे।

Latest Videos

होर्डिंग में लिखीं हैं ये बातें
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सपिरवार आगरा आगमन पर उनके स्वागत में जगह-जगह पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हैं। इसमें ट्रंप के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी हैं। होर्डिंग में एक ओर लिखा है कृष्ण की भूमि पर आपका स्वागत है। होर्डिंग पर यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि उत्तर प्रदेश भगवान राम और कृष्ण की भूमि है। एक और होर्डिग में प्राचीन शहर वाराणसी का जिक्र है।

तैयार किए गए कटआउट
दीवारों पर चित्र भी बनाए गए हैं। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। एक जगह ट्रंप और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पास पास हैं, दूसरी जगह मोदी और ट्रंप की। आगरा में खेरिया से ताज के रूट पर मोदी और ट्रंप के कट आउट भी लगाए गए हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच