दिवाली पर एटीएम से निकलने लगे 200 के नकली नोट, कई बार कोशिश के बाद भी निकला ये नतीजा

यूपी के अमेठी जिले में एटीएम से नकली नोट निकलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी शिकायत पुलिस से की गई और मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। फिलहाल कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल शहर में एटीएम से नकली नोट निकलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शहर के मुंशीगंज रोड सब्जी मंडी के पास लगे एक बैंक के एटीएम से 200-200 के दो नोट नकली निकले तो ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद ग्राहकों ने कोतवाली में जाकर शिकायत की। पुलिस को शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। 

कई ग्राहकों को मिले नकली नोट
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के मुंशीगंज रोड सब्जी मंडी के पास इंडिया वन एटीएम का है। दिवाली की शाम कई लोग एटीएम में पैसा निकालने लगे तो 200-200 के नकली नोट निकलने लगे। एक ग्राहक ही नहीं बल्कि कई ग्राहकों के एटीएम से नकली नोट मिले। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया और देखते ही देखते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एटीएम से नकली नोट निकलने पर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी भी व्यक्त की है।

Latest Videos

नोट पर लिखा था फुल ऑफ फन
इंडिया वन एटीएम की मशीन से नकली नोट मिलने के बाद उपभोक्ताओं ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस समय एटीएम से नकली नोट निकल रहे थे, उस समय एटीएम मशीन के पास कंपनी का कोई गार्ड मौजूद भी नहीं था। ग्राहकों द्वारा निकाले गए 200 रुपए के नोटों पर फुल ऑफ फन लिखा था। एटीएम से पांच हजार रुपए निकालने आए युवक का कहना है कि उसने जब रुपए निकाले तो उसमें से 200 रुपए का एक नकली नोट निकला। युवक ने एक बार फिर रुपए निकाले तो 200 का फिर नकली नोट निकला। इस मामले को लेकर पुलिस जांच करने की बात कर रही है।

40 दिन में खत्म हो गया लखनऊ के इंजीनियर का पूरा परिवार, नहीं बच सका घर में कोई अर्थी उठाने वाला

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts