अमेठी में गैंगस्टर आशीष की 64 लाख से अधिक की संपत्ति हुई कुर्क, हत्या के बाद शव दफन कर लगाया था पेड़

अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी कड़ी में आशीष दुबे की 64 लाख की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद से अन्य आरोपियों में भी दहशत का माहौल है। 

अमेठी: पुलिस की अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। मजिस्ट्रेट के आदेश पर अपराध के दम पर अर्जित की तकरीबन 64 लाख की संपत्ति को जामो पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया। मामले में डीएम के आदेश पर गठित चार सदस्यीय टीम में शामिल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई हुई। इस कार्रवाई के बाद आरोपियों में दहशत का माहौल है। 

फरवरी 2021 में की थी हत्या 
आपको बता दें कि जामो थानाक्षेत्र अंतर्गत कटारी के रहने वाले एक 40 वर्षीय जय करन प्रजापति का शव फरवरी 2021 को बरामद किया गया था। शव को जगदीशपुर थानाक्षेत्र के एआईआरएस शिक्षण संस्थान परिसर से बरामद किया गया। युवक का शव स्कूल परिसर में जहां से बरामद हुआ वहां आम का पेड़ लगा हुआ था। मामले में पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि युवक को मारने के बाद जलाया गया था। पुलिस ने इस पूरे मामले में लाला ईश्वरी मजरे मरौचा तेतारपुर निवासी स्कूल संचालक आशीष कुमार दुबे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। 

Latest Videos

शव को दफनाकर लगाया था आम का पेड़
पुलिस की पूछताछ में पता लगा था कि आरोपी ने हत्या के बाद शव को जलाकर उसे गड्ढे में दफन कर दिया था। इसी के साथ उस पर आम का पेड़ भी लगा दिया था। पुलिस ने आरोपी आशीष के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इसी के बाद आशीष द्वारा अपराध कर अर्जित की गई संपत्ति की छानबीन जारी थी। इसके बाद गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत संपत्ति को कुर्क करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट के यहां रिपोर्ट भेजकर वाद को दायर किया गया था। इस पूरे मामले में जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने पूरे मामले के अवलोकन के बाद मुसाफिरखाना उपजिलाधिकारी सविता याद के नेतृत्व में संपत्ति कुर्क करने के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया था। 

RSS के कार्यक्रम में सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, पहली बार सड़क पर नहीं हुई ईद की नमाज

अयोध्या: सब जगह दिखेगी रामलला की झलक, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बाहरी हिस्सों को नए आकार में बनाने की तैयारी

पत्नी ने पति और जेठ पर दुष्कर्म करने के लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की जांच के बाद सामने आया सच

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?