अमेठी: ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की अचानक लैंडिंग से इलाके में मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा

अमेठी में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और अकादमी के अधिकारी पहुंचे। विमान के आगे के हिस्से में कुछ गड़बड़ी हो जाने के कारण अचानक लैंडिंग कराई गई।

अमेठी: उत्तर प्रदेश के जिले अमेठी में एक एयरक्राफ्ट की अचानक लैडिंग कराने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अक्सर ऐसा होता है कि कोई खराबी या विमान को कुछ हिस्सा डैमेज हो जाने के कारण एयरक्राफ्ट की अचानक लैडिंग कराई जाती है। इसी क्रम में शहर के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। ऐसा बताया जा रहा है कि हादसे में विमान के आगे का हिस्सा कुछ डैमेज हो गया है इसलिए इमरजेंसी लैडिंग कराई है।

एक ट्रेनी पायलट एयरक्राफ्ट को चलाया
जिले की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज में बड़ा हादसा टल गया। यहां ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी है। जिसे एक ट्रेनी पायलट चला रहा था। विमान में कुछ डैमेज हो जाने के कारण अचानक लैंडिंग कराई गई। इस हादसे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी के अधिकारी पहुंच गए। अचानक से हुई इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

Latest Videos

पिछले साल जून में भी हुआ था हादसा 
जानकारी के अनुसार यह मामला फुरसतगंज इलाके के खैराना गांव का है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की खैरना गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इसे एक ट्रेनी पायलट चला रहा था। प्रशिक्षु पायलट अभय पटेल इस एयरक्राफ्ट को उड़ा रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे में विमान के आगे का हिस्सा कुछ डैमेज हो गया है। इससे पहले भी पिछले साल जून में महिला ट्रेनी पायलट रतन प्रिया के साथ भी यही हादसा हुआ था। 

ग्रामीणों ने एयरक्राफ्ट के साथ ली सेल्फी 
हादसे के बाद गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान ग्रामीण एयरक्राफ्ट के साथ सेल्फी लेते नजर आए। इस एयरक्राफ्ट पर एक ट्रेनी और एक ट्रेनर सवार थे। ट्रेनी की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि तकनीकी खराबी आ जाने के कारण एयरक्राफ्ट को अचानक खेत में उतारा गया। ऐसा कहा जा रहा है कि इस प्रकार का मामला पहले भी देखने को मिला था। आपको बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में ट्रेनी पायलटों को एयरक्राफ्ट से ट्रेनिंग दी जाती है। 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार द्वारा बुलडोजर कार्रवाई पर उठाए सवाल, बोलीं- समुदाय विशेष को टारगेट करना अनुचित

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर का हुआ धवस्तीकरण, जानिए पुलिस को क्या मिला सामान

फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी कर रहे 10 जेलकर्मी हुए बर्खास्त, भर्ती करने वाले अधिकारियों पर गिरेगी गाज

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result