विधानपरिषद चुनाव में स्मृति ईरानी के नाम दर्ज हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड

Published : Apr 09, 2022, 12:56 PM ISTUpdated : Apr 09, 2022, 02:59 PM IST
विधानपरिषद चुनाव में स्मृति ईरानी के नाम दर्ज हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड

सार

केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी अमेठी पहुंची। वहां उन्होंने एमएलसी चुनाव के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इससे पहले उन्होंने बूथ पर स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि कई इतिहास गढ़ने का सुअवसर उन्हें प्राप्त हुआ है, यह उनका सौभाग्य है। 

अमेठी: संयुक्त विधान परिषद चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। हालांकि 2022 के इस चुनाव ने अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया है। ऐसा इसलिए हुआ है कि क्योंकि पहली बार अमेठी की सांसद ने भी इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची। लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने यहां से सड़क मार्ग से गौरीगंज ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र तक का सफर तय किया। वहां पहुंचकर उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान वह मीडिया से भी मुखातिब हुईं। स्मृति ईरानी ने इस बीच राहुल गांधी पर तंज कसा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कई इतिहास गढ़ने का सुअवसर उन्हें प्राप्त हुआ है।

भाजपा नेता को गया वोट 
स्मृति ईरानी ने मताधिकार के इस्तेमाल के बाद कहा कि अमेठी में वोटर होने के नाते उनका पहला वोट भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ नेता, कार्यकर्ता, प्रतिनिधि शैलेन्द्र प्रताप सिंह को गया। इसी के साथ उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि वह आशान्वित हैं कि विकास को नये स्वरूप में परिभाषित कर हम सभी एकजुट होकर क्षेत्र औऱ देश को इस पथ पर आगे ले जाएंगे।

बूथ के बाहर लिया लोगों का हालचाल 
मतदान के लिए अमेठी आते समय जिस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का काफिला जामो में एक मतदान केंद्र पर रुका तो उन्होंने लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने बूथ के बाहर मौजूद लोगों से उनका हाल चाल जानने का प्रयास किया। वहीं वोट देने के बाद स्मृति ईरानी वहां से रायबरेली के सलोन के लिए रवाना हो गई। सलोन विधानसभा क्षेत्र में वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी। 

डेढ़ हजार से अधिक वोटर करेंगे वोट 
विधान परिषद सदस्य पद के लिए शनिवार को जनपद में 1,675 मतदाता अपने मताधिकार की इस्तेमाल करेंगे। इस चुनाव के सभी 13 ब्लॉक मुख्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी वहां पर की गई है। पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती वहां पर की गई है। वहीं इस दौरान मताधिकार के इस्तेमाल के लिए पहुंचने वाले ग्राम प्रधान, बीडीसी, डीडीसी, सभासद, विधायक, एमएलसी को परिचय पत्र अपने साथ रखना अनिवार्य है। अमेठी में 682 ग्राम प्रधान, 877 बीडीसी, 75 सभासद, 36 डीडीसी, 4 विधायक और सांसद मतदान करेंगे।

याकूब के घर पर गैर जमानती वारंट हुआ चस्पा, दिल्ली में लोकेशन मिलने के बाद और भी सक्रिय हुई टीमें

सनक, पत्नी की तलाश और तलाकशुदा पर रौब जमाने के लिए राहिल बना था रॉ एजेंट, बड़बोलेपन ने करवाया गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में ग्रामीण स्टार्टअप क्रांति: योगी सरकार के प्रयासों से गांवों में बढ़ी उद्यमिता और तकनीकी नवाचार
UP कृषि मॉडल की विश्व बैंक ने की सराहना, छोटे किसानों के लिए गेम-चेंजर साबित हो रहा प्रदेश