विधानपरिषद चुनाव में स्मृति ईरानी के नाम दर्ज हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड

केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी अमेठी पहुंची। वहां उन्होंने एमएलसी चुनाव के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इससे पहले उन्होंने बूथ पर स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि कई इतिहास गढ़ने का सुअवसर उन्हें प्राप्त हुआ है, यह उनका सौभाग्य है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2022 7:26 AM IST / Updated: Apr 09 2022, 02:59 PM IST

अमेठी: संयुक्त विधान परिषद चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। हालांकि 2022 के इस चुनाव ने अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया है। ऐसा इसलिए हुआ है कि क्योंकि पहली बार अमेठी की सांसद ने भी इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची। लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने यहां से सड़क मार्ग से गौरीगंज ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र तक का सफर तय किया। वहां पहुंचकर उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान वह मीडिया से भी मुखातिब हुईं। स्मृति ईरानी ने इस बीच राहुल गांधी पर तंज कसा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कई इतिहास गढ़ने का सुअवसर उन्हें प्राप्त हुआ है।

भाजपा नेता को गया वोट 
स्मृति ईरानी ने मताधिकार के इस्तेमाल के बाद कहा कि अमेठी में वोटर होने के नाते उनका पहला वोट भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ नेता, कार्यकर्ता, प्रतिनिधि शैलेन्द्र प्रताप सिंह को गया। इसी के साथ उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि वह आशान्वित हैं कि विकास को नये स्वरूप में परिभाषित कर हम सभी एकजुट होकर क्षेत्र औऱ देश को इस पथ पर आगे ले जाएंगे।

बूथ के बाहर लिया लोगों का हालचाल 
मतदान के लिए अमेठी आते समय जिस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का काफिला जामो में एक मतदान केंद्र पर रुका तो उन्होंने लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने बूथ के बाहर मौजूद लोगों से उनका हाल चाल जानने का प्रयास किया। वहीं वोट देने के बाद स्मृति ईरानी वहां से रायबरेली के सलोन के लिए रवाना हो गई। सलोन विधानसभा क्षेत्र में वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी। 

डेढ़ हजार से अधिक वोटर करेंगे वोट 
विधान परिषद सदस्य पद के लिए शनिवार को जनपद में 1,675 मतदाता अपने मताधिकार की इस्तेमाल करेंगे। इस चुनाव के सभी 13 ब्लॉक मुख्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी वहां पर की गई है। पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती वहां पर की गई है। वहीं इस दौरान मताधिकार के इस्तेमाल के लिए पहुंचने वाले ग्राम प्रधान, बीडीसी, डीडीसी, सभासद, विधायक, एमएलसी को परिचय पत्र अपने साथ रखना अनिवार्य है। अमेठी में 682 ग्राम प्रधान, 877 बीडीसी, 75 सभासद, 36 डीडीसी, 4 विधायक और सांसद मतदान करेंगे।

याकूब के घर पर गैर जमानती वारंट हुआ चस्पा, दिल्ली में लोकेशन मिलने के बाद और भी सक्रिय हुई टीमें

सनक, पत्नी की तलाश और तलाकशुदा पर रौब जमाने के लिए राहिल बना था रॉ एजेंट, बड़बोलेपन ने करवाया गिरफ्तार

Share this article
click me!