ज्ञानवापी पर फैसले के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, देखें क्या है सच्चाई?

ज्ञानवापी में सर्वेक्षण पूरा होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें शिवलिंग होने का दावा किया जा रहा है। सोमवार को सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष के द्वारा कहा गया था कि बाबा मिल गए तभी से लोग जमकर शेयर कर रहे है।

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2022 4:29 AM IST / Updated: Jun 12 2022, 06:26 PM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो जाने के बाद सोशल मीडिया में जमकर एक वायरल वीडियो को शेयर किया जा रहा है। ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावों के बीच उस जगह का वीडियो का दावा किया जा रहा है जहां शिवलिंग मिली है। लेकिन यह कोई पुराना वीडियो है जो सर्वेक्षण पूरा होने के बाद जमकर शेयर किया जा रहा है। उस वीडियो में सुरक्षाकर्मियों के बीच कुछ बुजुर्ग और बच्चे तालाब नुमा संरचना की सफाई कर रहे है। 

काफी पुराने वीडियो को लोग कर रहे शेयर
सोमवार को हुए सर्वे में हिंदू पक्ष ने नंदी की मूर्ती के पास के कुएं की पड़ताल की गई थी, जहां 12 फीट का शिवलिंग मिला है। उसी के बाद से इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे है। लोगों के अनुसार यह वह 12 फीट का शिवलिंग है जो वीडियो में नजर आ रहा है। लेकिन यह वायरल वीडियो सर्वेक्षण के दौरान का नहीं है। सोशल मीडिया में जिसे लोग शेयर कर रहे है वह काफी पुराना वीडियो है क्योंकि सर्वेक्षण में हुई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी गोपनीय है। सोशल मीडिया में इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे है।

Latest Videos

 

सर्वेक्षण के दौरान की वीडियो व फोटो है गोपनीय
वहीं हिंदू पक्ष के वकील ने इसी जगह पर शिवलिंग होने का दावा किया है। इसी जगह को याचिका में सुरक्षित और संरक्षित करने की अपील की गई जिसके बाद कोर्ट ने सीज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने किस जगह को सीज किया यह सर्वेक्षण टीम के अलावा किसी को पता नहीं है। सोशल मीडिया में जिसे लोग शेयर कर रहे है वह काफी पुराना वीडियो है क्योंकि सर्वेक्षण में हुई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी गोपनीय है। जिसकी रिपोर्ट तैयार करके कोर्ट में पेश किया जाएगा। लेकिन रिपोर्ट तैयार न होने की वजह से जिला कोर्ट से दूसरी तारीख लेने के लिए एप्लीकेशन दी जाएगी।

सोमवार को चले सर्वे में शिवलिंग मिलने का किया दावा
इधर ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक चले सर्वे के बाद हिंदू पक्ष की ओर से शिवलिंग के साथ मस्जिद की दीवारों पर श्लोक, त्रिशूल के चिन्ह, स्वास्तिक जैसी चीजें मिलने का दावा किया है। सोमवार को चले सर्वे में हिंदू पक्ष ने मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा किया। जिसे मुस्लिम पक्ष उसे फाउंटेन बता रहा है। कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए कमिश्नर के नेतृत्व में 52 लोगों की टीम ने मस्जिद परिसर में बने तहखाने से लेकर छत और दीवारों का सर्वे किया। कुल मिलाकर 3 दिन तक चले सर्वे में क्या-क्या हुआ और क्या मिला इसका पता रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही चलेगा।

Gyanvapi Dispute:क्या है ज्ञानवापी मस्जिद केस, जानें अब तक इस मामले का पूरा घटनाक्रम

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में आखिर क्या हैं दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts