भारी यातायात के बीच सिपाही ने जान खतरे में डालकर बचाई मासूम की जान, मां की गोद से छिटककर गिरी थी बच्ची

Published : Jun 14, 2022, 03:58 PM IST
भारी यातायात के बीच सिपाही ने जान खतरे में डालकर बचाई मासूम की जान, मां की गोद से छिटककर गिरी थी बच्ची

सार

उत्तराखंड में भारी यातायात के बीच एक सिपाही ने अपनी जान को खतरे में डालकर डेढ़ साल मासूम की जान बचाई। दरअसल एक ई- रिक्शा चीमा चौराहे से गुजरी। इसी दौरान झटका लगने से उसमें सवार एक महिला की गोद से लगभग डेढ़ साल की उसकी बच्ची छिटक कर सड़क पर गिर पड़ी।

देहरादून: उत्तराखंड के काशीपुर (ऊधम सिंह नगर) से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान होने के साथ उस व्यक्ति को दुआएं भी देगा। व्यक्ति ने काम ही कुछ ऐसा किया है। वह व्यक्ति कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि सीपीयू का जवान है। सिपाही ने भारी यातायात के बीच भी अपनी जान को खतरे में डालकर मासूम की जान बचाई है। सीपीयू के सिपाही की जांबाजी से एक मासूम की जान बच गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से सिपाही की प्रशंसा की जा रही है।

झटका लगने से मासूम बच्ची सड़क पर जा गिरी
सीपीयू के सिपाही की जांबाजी से एक मासूम की जान बच गई। सिपाही ने चौराहे पर भारी यातायात के बीच गिरी बच्ची को तेजी से लपक कर उठा लिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर सिपाही की खूब प्रशंसा की जा रही है। शहर के व्यस्तम चीमा चौराहे पर सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) में तैनात कांस्टेबल सुंदर सिंह यातायात ड्यूटी पर तैनात थे। शनिवार की दोपहर करीब एक बजकर चालीस मिनट पर एक ई- रिक्शा चीमा चौराहे से गुजरा। इसी दौरान झटका लगने से उसमें सवार एक महिला की गोद से लगभग डेढ़ साल की उसकी बच्ची छिटक कर सड़क पर गिर पड़ी।  

विभाग की ओर से सिपाही को किया जाएगा पुरुस्कृत
महिला की गोद से लगभग डेढ़ साल की उसकी बच्ची छिटक कर सड़क पर गिर पड़ी। इसके बाद एक मां के प्राण अंदर बाहर हो रहे थे क्योंकि सामने से आ रही तेज रफ्तार बस आ रही थी। लेकिन चीमा चौराहे पर कांस्टेबल सुंदर सिंह यातायात ड्यूटी पर तैनात थे। उसने बच्ची को देखा और सामने से आ रही बस को नजरअंदाज कर तेज गति से बच्ची को लपक लिया और बच्ची को सड़क से उठा लिया। सही सलामत डेढ़ साल की मासूम को उसकी मां को सिपाही ने सौंप दिया। इस पूरी घटना में कुछ ही सेंकेंड लगे। एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि सिपाही सुंदर ने बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्हें विभाग की ओर से पुरुस्कृत किया जाएगा।

नदी में नहाने गए चार परिवारों के बुझे इकलौते चिराग, मौज मस्ती कर रहे किशोरों की ऐसे आई मौत

गंगा दशहरा स्नान पर्व को लेकर अलर्ट मोड पर आया प्रशासन, हरिद्वार में तीन दिन भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

ऋषिकेश: पिता के हाथों से फिसलकर पांच वर्षीय बालिका गंगा में बही, नहीं चल सका पता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर