अमित शाह के UP में 10 दिन में 7 दौरे प्रस्तावित, रोड शो और 20 से ज्यादा जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Published : Dec 22, 2021, 09:42 AM IST
अमित शाह के UP में 10 दिन में 7 दौरे  प्रस्तावित, रोड शो और 20 से ज्यादा जनसभाओं को करेंगे संबोधित

सार

गृहमंत्री अमित शाह का ये दौरा उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव की नजर से काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि शाह के इस दौरे को जातीय और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। गृहमंत्री अपने इस दौरे में 20 से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं जो करीब 140 विधानसभाओं को कवर करेंगी। 

लखनऊ: यूपी व‍िधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीत‍िक सरगर्मी तेज हो गई है। यूपी फतेह को लेकर बीजेपी ने महा अभ‍ियान शुरू क‍िया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ताबड़तोड़ दौरे करने वाले हैं। गृहमंत्री अमित शाह का 10 दिनों में 7 बार यूपी आने का प्‍लान बन रहा है। 24 दिसंबर को प्रयागराज से अम‍ित शाह का ये सियासी दौरा 4 जनवरी तक प्रस्तावित है। गृहमंत्री 24, 26, 28, 30 दिसंबर और 1, 3, 4 जनवरी को यूपी के चुनावी दौरे पर आ सकते हैं।

20 से ज्यादा जनसभाओं को शाह करेंगे संबोधित
गृहमंत्री अमित शाह का ये दौरा उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव की नजर से काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि शाह के इस दौरे को जातीय और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। गृहमंत्री अपने इस दौरे में 20 से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं जो करीब 140 विधानसभाओं को कवर करेंगी। इस हिसाब से 1 जनसभा में 7 विधानसभा सीट को कवर करने की रूपरेखा तैयार की गई है। इसमें खास बात ये है कि इन सात विधानसभा सीटों में ओबीसी बाहुल्य, शहरी, मुस्लिम बाहुल्य और अनुसूचित जाति वाली प्रभावी सीटों को शामिल किया जाएगा।

रोड शो निकाल सकते हैं अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह अपने इस दौरे के दौरान तीन रोड शो भी कर सकते हैं। ये तीनों रोड शो आखिरी 3 दिनों में हो सकते हैं। गृहमंत्री शाह बीजेपी की जनविश्वास यात्रा में शामिल होते हुए अयोध्या, गोरखपुर के बाद बरेली में भी रोड शो निकाल सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह अयोध्या में रोड शो निकाल सकते हैं।

2014 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने प्रभारी महासचिव के रूप में यूपी की कमान संभाल रखी थी। मोदी लहर में 80 लोकसभा सीटों वाली यूपी में एनडीए (बीजेपी- 71, अपना दल एस-2) ने 73 सीटें जीत कर परचम लहरा दिया था। उसी तरह 2017 के विधानसभा चुनाव में शाह के नेतृत्व में ने 325 सीटों पर अपना कब्जा जमाकर बीजेपी+ गठबंधन ने एक तरफा जीत दर्ज की थी। वहीं, पिछले 2019 लोकसभा चुनाव में 80 में से 67 सीटें जीती थी। इसी जीत को बरकरार रखने के लिए बीजेपी ने एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह के दौरों की रूपरेखा तैयार की है।

अखिलेश ही सपा के 'नए नेताजी' हैं, मैं चाहता हूं कि वे मुख्यमंत्री बनें: शिवपाल यादव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर