अमित शाह के UP में 10 दिन में 7 दौरे प्रस्तावित, रोड शो और 20 से ज्यादा जनसभाओं को करेंगे संबोधित

गृहमंत्री अमित शाह का ये दौरा उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव की नजर से काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि शाह के इस दौरे को जातीय और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। गृहमंत्री अपने इस दौरे में 20 से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं जो करीब 140 विधानसभाओं को कवर करेंगी। 

लखनऊ: यूपी व‍िधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीत‍िक सरगर्मी तेज हो गई है। यूपी फतेह को लेकर बीजेपी ने महा अभ‍ियान शुरू क‍िया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ताबड़तोड़ दौरे करने वाले हैं। गृहमंत्री अमित शाह का 10 दिनों में 7 बार यूपी आने का प्‍लान बन रहा है। 24 दिसंबर को प्रयागराज से अम‍ित शाह का ये सियासी दौरा 4 जनवरी तक प्रस्तावित है। गृहमंत्री 24, 26, 28, 30 दिसंबर और 1, 3, 4 जनवरी को यूपी के चुनावी दौरे पर आ सकते हैं।

20 से ज्यादा जनसभाओं को शाह करेंगे संबोधित
गृहमंत्री अमित शाह का ये दौरा उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव की नजर से काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि शाह के इस दौरे को जातीय और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। गृहमंत्री अपने इस दौरे में 20 से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं जो करीब 140 विधानसभाओं को कवर करेंगी। इस हिसाब से 1 जनसभा में 7 विधानसभा सीट को कवर करने की रूपरेखा तैयार की गई है। इसमें खास बात ये है कि इन सात विधानसभा सीटों में ओबीसी बाहुल्य, शहरी, मुस्लिम बाहुल्य और अनुसूचित जाति वाली प्रभावी सीटों को शामिल किया जाएगा।

Latest Videos

रोड शो निकाल सकते हैं अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह अपने इस दौरे के दौरान तीन रोड शो भी कर सकते हैं। ये तीनों रोड शो आखिरी 3 दिनों में हो सकते हैं। गृहमंत्री शाह बीजेपी की जनविश्वास यात्रा में शामिल होते हुए अयोध्या, गोरखपुर के बाद बरेली में भी रोड शो निकाल सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह अयोध्या में रोड शो निकाल सकते हैं।

2014 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने प्रभारी महासचिव के रूप में यूपी की कमान संभाल रखी थी। मोदी लहर में 80 लोकसभा सीटों वाली यूपी में एनडीए (बीजेपी- 71, अपना दल एस-2) ने 73 सीटें जीत कर परचम लहरा दिया था। उसी तरह 2017 के विधानसभा चुनाव में शाह के नेतृत्व में ने 325 सीटों पर अपना कब्जा जमाकर बीजेपी+ गठबंधन ने एक तरफा जीत दर्ज की थी। वहीं, पिछले 2019 लोकसभा चुनाव में 80 में से 67 सीटें जीती थी। इसी जीत को बरकरार रखने के लिए बीजेपी ने एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह के दौरों की रूपरेखा तैयार की है।

अखिलेश ही सपा के 'नए नेताजी' हैं, मैं चाहता हूं कि वे मुख्यमंत्री बनें: शिवपाल यादव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'