अमरोहा: मां-बाप के बीच सो रही बच्ची की हुई मौत, पति ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप 

Published : Dec 17, 2022, 04:40 PM IST
अमरोहा: मां-बाप के बीच सो रही बच्ची की हुई मौत, पति ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप 

सार

यूपी के अमरोहा में मां-बाप के बीच सो रही बच्ची की दबकर मौत हो गई। पति ने पत्नी पर ही मासूम की हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

अमरोहा: गजरौला के गांव में मोहरका पट्टी में मां-बाप के बीच सो रहे डेढ़ साल की मासूम बच्ची की दबकर मौत हो गई। पति का आरोप है कि पत्नी ने उसके बच्ची को जबरन दबाकर मार डाला। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। घटनास्थल पर शांतिभंग न हो इसको लेकर दो पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

मां-बाप के बीच में ही सो रही थी बच्ची 
गांव के ही रहने वाले विशाल मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते है। वह रोज की तरह ही शुक्रवार की रात को भी पत्नी काजल और डेढ़ माह के मासूम बच्ची के साथ सो रहे थे। बताते हैं कि बच्चा दीवार के सहारे सो रहा था। शनिवार को सुबह तड़के तकरीबन चार बच्ची बच्चा रोया भी था। उस दौरान तक वह बिल्कुल ठीक था। मां काजल ने बताया कि जब बच्चा रोया तो पति ने उन्हें उठकर बच्ची को चुप करवाने के लिए कहा। इसके बाद ही उन्होंने बच्ची को दीवार की ओर से उठाकर पति-पत्नी के बीच में सुला दिया। हालांकि जब सुबह उनकी आंख खुली तो बच्चा मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। 

पोस्टमार्टम के बाद साफ हो पाएगी मौत की वजह
पति ने आरोप लगाया कि मासूम बच्ची की मौत सामान्य रूप से दबकर नहीं हुई बल्कि जानबूझकर हुई है। पति ने बच्ची का हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बच्ची की मौत कैसे हुई यह पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि बच्ची की मौत किस वजह से हुई है। 

मुरादाबाद में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 2 डिब्बे, घंटों बाधित रहा ट्रेनों का संचालन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन