शादीशुदा पड़ोसी करता था नाबालिग को परेशान, हरकतों से तंग आकर मां-बेटी ने खाया जहर

Published : Jul 02, 2022, 02:23 PM IST
शादीशुदा पड़ोसी करता था नाबालिग को परेशान, हरकतों से तंग आकर मां-बेटी ने खाया जहर

सार

अमरोहा में पड़ोसी की हरकतों से तंग आकर मां-बेटी ने आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में दोनों को इलाज जारी है जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। इस बीच आरोपी घर से फरार है। 

अमरोहा: बेटी से छेड़छाड़ किए जाने से परेशान होकर एक महिला ने पुत्री के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में दोनों मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है। इस बीच पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपित फरार है। 

राह चलती किशोरी से करता था शादी की बात 
यह पूरा मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया। यहां एक किसान परिवार रहता है। किसान के परिवार में पत्नी, बेटी और एक बेटा है। किसान की ससुराल जनपद बिजनौर के थाना धामपुर गांव में है। ससुराल में केवल सास-ससुर के होने की वजह से उसका आना-जाना वहां भी लगा रहता है। इस बीच जब भी वह खेती-बाड़ी के काम से ससुराल जाता है तो उसके घर पर पत्नी और बेटी अकेले ही रहती हैं। आरोप है कि गांव में ही रहने वाला पड़ोसी उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करता है। आरोपी खुद तीन बच्चों का पिता है। बीते एक माह में उसने कई बार नाबालिग से छेड़छाड़ की है। वह राह चलते किशोरी से शादी करने के लिए भी कहता है। हालांकि इतना कुछ झेलने के बाद भी किसान का परिवार बदनामी के डर से शांत रहा। 

पीड़िता के भाई को दी बहन को उठा ले जाने की धमकी 
पीड़ित परिवार की ओर से बताया गया कि बुधवार को किसान किसी काम से ससुराल गया था। इसी बीच गुरुवार को आरोपित मूला सिंह ने उसके बेटे को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह बहन की शादी उससे नहीं करवाएगा तो वह उसकी बहन को उठा ले जाएगा नहीं तो गोली मार देगा। इसके बाद शुक्रवार को जब किसान ससुराल से वापस आया तो पत्नी ने पूरी घटना की जानकारी किसान को दी। जिसके बाद जैसे ही किसान मूला सिंह के घर शिकायत करने गया तो यहां मां बेटी ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ता देख किसान ने उसे इलाज के लिए हरथला के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां दोनों की हालत में फिलहाल सुधार बताया जा रहा है। इस बीच आरोपित परिवार के साथ घर से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। 

शिवपाल यादव ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में सपरिवार लगाई हाजिरी, मंदिर प्रशासन ने भेंट की खास चीज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन
सांसद संजय सिंह का आरोप, UP SIR से मतदाता हटाए जा रहे हैं, संसद में बहस की मांग