अमरोहा में कुदरत की आफत ने तीन मजदूरो का हमेशा के लिए सुलाया, सात गंभीर रूप से घायल

अमरोहा के उझारी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात मजदूर झुलस गए है। झुलसे मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के वक्त सभी मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठ कर घर लौट रहे थे।

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गर्मी अपने शबाबपर थी और लोगों को हद से ज़्यादा दिक्कतें झेलना पड़ रही थी । लेकिन पिछले तीन दिन से मौसम सुहावना हो गया है। यूपी के कई जिलों में अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अगर बात करें अमरोहा स्थित थाना सैद नगली इलाके के कनेटा गांव में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर आकाशीय बिजली गिर गई है। इस घटना में ट्राली में बैठे 3 मजदूरों की मौत हो गई।

यह है मामला
यह मामला अमरोहा के थाना सैदनगली इलाके के कनेटा गांव का है। यहां लकड़ी काटने गए मजदूर अचानक बारिश शुरू होने पर खेत के बाहर खड़े ट्रेक्टर ट्रॉली के नीचे आकर बैठ गए। इसी दौरान ट्रॉली पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे वहां बैठे आठों मजदूर इसकी चपेट में आ गए। आकाशीय बिजली से झुलस कर 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि 5 मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार देकर मेरठ रेफर कर दिया गया है।

Latest Videos

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी मिलने पर आसपास के लोग उनकी मदद को दौड़े। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाए। जबकि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उप जिला अधिकारी सुधीर कुमार ने सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। उधर मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

गोरखपुर डीएम ने अनुपस्थित शिक्षकों पर गिराई गाज, निरीक्षण के बाद लिया गया एक्शन

मथुरा में तेज़ आंधी की वजह से रोडवेज़ बस की उड़ गई छत, ड्राइवर और कंडक्टर की मशक्कत नहीं आई काम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Barood Ki Holi:Udaipur की दिवाली वाली होली, 500 साल पुरानी है परंपरा, आतिशबाजी कर देगी हैरान
क्या है Hola Mohalla ? Holi के बाद Sikh ऐसे मनाते हैं यह त्योहार
Arvind Kejriwal अपनी पत्नी और CM Bhagwant Mann संग पहुंचे गोल्डन टेंपल, क्या कुछ कहा सुनिए?
Trump travel ban: ट्रंप प्रशासन लाएगा नया ट्रैवल बैन? 43 देशों के नागरिकों का वीजा बैन
परिवार के साथ Ayodhya पहुंचे पूर्व Cricketer VVS Laxman, Saryu Ghat पर की आरती