यूपी के मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र में एक युवक पर उसकी प्रेमिका के भाई और दादा ने चाकूओं से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र में रविवार की शाम एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। उसके बाद हमलावर फरार हो गए। हैरान करने वाली बात तो यह है कि यह घटना उसके घर के बाहर ही हुई। वह अपने घर के बाहर ही कुछ लोगों से खड़े होकर बातें कर रहा था। इसी दौरान उस पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इस हादसे के दौरान युवक की शादी की बात चल रही थी। आनन-फानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही हमलावरों के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है।
मेहमानों को खाना खिलाने के बाद घर से निकला था बाहर
पुलिस के अनुसार कटघर के बलदेवपुरी निवासी संजय कुमार दिल्ली में पॉलिश का कारीगर है। तीन दिन पहले ही वह दिल्ली लौटा था। रविवार की शाम रामपुर से उसके लिए रिश्ता आया था और घर में मेहमान बैठे थे, जब यह वारदात हुई थी। आगे बताती है कि मेहमानों को खाना खिलाने के बाद घायल युवक संजय घर से बाहर आ गया। वह गेट के सामने ही खड़ा होकर कुछ लोगों से बात कर रहा था। घर के अंदर उसकी शादी की बात चल रही थी। बताया जा रहा है कि हमला उसकी प्रेमिका के भाई और दादा ने किया है।
कहासुनी के बाद मारपीट शुरू होने के बाद किया हमला
घायल युवक का आरोप है कि इस दौरान वहां एक युवक और उसके दादा पहुंच गए। युवक से संजय की पहले कहासुनी हुई। उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। युवक और उसके दादा ने संजय पर चाकू से हमला कर दिया। युवक और उसके दादा ने संजय के पेट में चाकू मारा जिसकी वजह से लहूलुहान हो गया। इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग गए। परिजन और रिश्तेदार घर से बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी। साथ ही संजय को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और भर्ती करा दिया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया।
प्रेमिका ने संजय के पक्ष में कोर्ट में दिया था बयान
संजय को दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि संजय के परिवार के लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि जिस युवक पर हमला करने का आरोप है उसकी दादी ने दो साल पहले संजय के खिलाफ कटघर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि संजय उसकी पोती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने युवती को बरामद कर कोर्ट में उसके बयान दर्ज किए थे। लेकिन युवती ने संजय के पक्ष में बयान दिया था। तभी से संजय और युवती के भाई के बीच अनबन चल रही थी। वहीं सीओ कटघर डॉ. अनूप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सोमवार का दिन अहम, आज होगी सुनावई, पूजा-पाठ के लेकर भी होगी सुनवाई
भाजपा ने जारी की राज्यसभा के 16 उम्मीदवारों की सूची, जानें यूपी से किसको मिला टिकट