ससुराल वालों ने दामाद को मारडाला,संतान न होने पर कर रहा था पत्नी से झगड़ा

Published : Mar 16, 2020, 10:21 AM IST
ससुराल वालों ने दामाद को मारडाला,संतान न होने पर कर रहा था पत्नी से झगड़ा

सार

पिटाई के बाद पुलिस पहुंच गई। पुलिस के सामने ही मुरली अपनी बेटी बबली को लेकर चला गया। रामगोपाल भी चुपचाप कमरे में लेटा रहा। सुबह देर तक रामगोपाल नहीं उठा तो परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

शाहजहांपुर (Uttar Pradesh) । संतान न होने को लेकर हुए पति-पत्नी के विवाद में ससुराल वाले पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने दामाद को पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद अपनी बेटी को लिवाकर चले गए। वहीं, सुबह जब दामाद नहीं उठा तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह है पूरा मामला
खुदागंज थाना क्षेत्र के गांव मवैया के मजरा नौगवां निवासी रामगोपाल कश्यप (35) फेरी लगाकर गजक बेचता था। कभी-कभी शराब भी पी लेता था। उसकी शादी 12 वर्ष पहले गांव सथरापुर निवासी मुरली कश्यप की बेटी बबली देवी से हुई थी। कोई संतान न होने के कारण दोनों में आए दिन झगड़ा होता था। भाई बुधपाल के मुताबिक रामगोपाल शनिवार शाम घर पहुंचा तो नशे में था। इसको लेकर पत्नी बबली से उसका झगड़ा हो गया। 

ससुराल वालों ने की थी पिटाई
बबली ने मायके वालों को फोन कर दिया। रात करीब नौ बजे ससुर मुरली अपने भाई भूरे, बेटे सुनील और दामाद अमरपाल के साथ पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने रामगोपाल को लात-घूंसों और बेल्ट से जमकर पीटा। भाई नेत्रपाल बचाने गया तो उसे भी बेल्टों से पीटा।

पुलिस के सामने बेटी को लेकर घर चला गया पिता
पिटाई के बाद पुलिस पहुंच गई। पुलिस के सामने ही मुरली अपनी बेटी बबली को लेकर चला गया। रामगोपाल भी चुपचाप कमरे में लेटा रहा। सुबह देर तक रामगोपाल नहीं उठा तो परिवार के लोग पहुंचे। उसकी हालत देख पुलिस को सूचना दिए। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
इस मामले में मृतक के भाई बुधपाल की ओर से रामगोपाल के ससुर, चचिया ससुर, साले और साढ़ू के खिलाफ थाना खुदागंज में तहरीर दी है। मगर पुलिस ने बीमारी से मौत होने की बात कहते हुए रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा ऑनर किलिंग: जिन हाथों ने बेटी को चलना सिखाया, उन्हीं हाथों ने उसकी सांसें छीन लीं
अनुपम खेर की IndiGo फ्लाइट हुई रद्द, बताई दादा जी सलाह..ऐसे में क्या करें?