उत्तर प्रदेश में 48 घंटे के अंदर एक और प्राशसनिक फेरबदल, 3 डीएम सहित 6 आईएएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने 48 घंटे के अंदर एक और प्रशासनिक फेरबदल किया है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शनिवार को सीतापुर, आजमगढ़ व हापुड़ में नए जिलाधिकारियों के साथ ही छह आईएएस अफसरों के तबादले किए है। साथ ही दो और आईपीएस का तबादला भी क‍िया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा व परिषदीय चुनाव के खत्म होते ही यूपी सरकार तबादलों में जुट गई है। उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में आने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन मूड में दिख रहे हैं यही कारण है कि बीते 48 घंटे के भीतर तीसरी तबादला लिस्ट जारी हुई है प्रदेश में 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर तीन जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शनिवार को सीतापुर, आजमगढ़ व हापुड़ में नए जिलाधिकारियों के साथ छह आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। यूपी सरकार ने सीतापुर के जिलाधिकारी साल 2013 बैच विशाल भरद्वाज को आजमगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया है। आजमगढ़ के जिलाधिकारी वर्ष 2008 बैच के आईएएस अधिकारी अमृत त्रिपाठी को हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। 

IAS मेधा रूपम को मिली बड़ी जिम्मेदारी
राज्य के हापुड़ के जिलाधिकारी साल 2013 बैच अनुज सिंह को सीतापुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इस लिस्ट में आईएएस मेधा रूपम का नाम भी शामिल है उन्हें सरकार की ओर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर आयुक्त मेरठ मेधा रूपम (वर्ष 2014 बैच) को हापुड़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। 

Latest Videos

सीडीओ गाजियाबाद के पद में नियुक्ति
गाजियाबाद की सीडीओ अस्मिता लाल (वर्ष 2015 बैच) को यूपीसीडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। बिजनौर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य सिंह मलिक (वर्ष 2018 बैच) को सीडीओ गाजियाबाद के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं अमृत त्रिपाठी प्रतीक्षारत किये गए हैं। इससे पहले सरकार ने शुक्रवार को भी छह जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की थी।

दो और आईपीएस के हुए तबादले  
योगी सरकार ने दो और आईपीएस के तबादले किए है। नौ जिलों के एसपी समेत 14 आइपीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण के बाद शासन ने अब 2018 बैच के दो आइपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। जल्द ही अन्य अधिकारियों की भी तबादला सूची जारी हो सकती है। मुजफ्फरनगर के अपर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार को गोरखपुर का अपर पुलिस अधीक्षक नगर के तौर पर नवीन तैनाती मिली है। तो वहीं मेरठ अपर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय को सहारनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण में नई तैनाती मिली है।

48 घंटे के अंदर 18 IAS के तबादले
बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने 14 अप्रैल की देर रात 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे। जिसमें कई जिलों के कप्तान भी शामिल थे। वहीं उसके बाद 12 आईएएस अफसरों की तबादला लिस्ट जारी कर दी। इसमें कानपुर देहात, देवरिया, मेरठ, संभल, सिद्धार्थनगरऔर रायबरेली समेत 6 जिलों के नए जिलाधिकारी की तैनाती की गई थी। इस तरह पिछले 48 घंटे के भीतर योगी सरकार 18 आईएएस समेत 9 जिलों के जिलाधिकारी बदल चुकी हैं।

सीएम योगी को अन्न के रख-रखाव की चिंता, बोले- खाद्यान्न प्रोक्योरमेंट के लिए और बेहतर प्रबंधन की है आवश्यकता

दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव पर हुई हिंसा को लेकर यूपी में अलर्ट, प्रशासन के साथ खुफियां एजेंसियां भी सतर्क

फतेहपुर की चर्च में धर्मांतरण मामले में पादरी समेत 26 लोग गिरफ्तार, 55 के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को गोररखपुर कोर्ट में पेश करेगी एटीएस, रख सकती है ये मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'