इस सांसद के खिलाफ दर्ज हैं सबसे ज्यादा 78 केस, इस बार लगा भैंस चोरी का आरोप

सांसद पर आरोप है कि उन्होंने यतीमखाने में रहने वाले लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवाकर लूटपाट की और उनकी भैंसे खुलवाकर ले गए।

रामपुर. यूपी के रामपुर से सपा सांसद आजम खान के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं। सांसद पर आरोप है कि उन्होंने यतीमखाने में रहने वाले लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवाकर लूटपाट की और उनकी भैंसे खुलवाकर ले गए। इस केस में आजम के साथ साथ पूर्व सीओ आलेहसन, सांसद के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू, सपा नेता वीरेंद्र गोयल, एसओजी के सिपाही धर्मेंद्र और ठेकेदार इस्लाम का नाम भी शामिल है। बता दें, इस मामले में आजम के खिलाफ पहले से ही सात केस दर्ज हैं। 

कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले कमर ने ये केस दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि 15 अक्टूबर 2016 के दिन तत्कालीन सीओ आले हसन खां, सिपाही धर्मेद्र, शानू खां, इस्लाम ठेकेदार के अलावा सपा नेता वीरेंद्र गोयल सहित तीस अज्ञात लोग घर में घुस गए। उन्होंने पूरा सामान घर से बाहर फेंक दिया। उसके बाद मकान पर बुलडोजर चलवा दिया। इस दौरान घर में बंधी चार भैंसें भी खोलकर ले गए। जब पीड़ित ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने चरस स्मगलिंग के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

Latest Videos

इसके अलावा इरफान ने आरोप लगाया कि यही आरोपी उसके घर में भी घुसे थे। परिवार के साथ मारपीट कर सभी को घर से निकाल दिया। इसके बाद घर पर बुलडोजर चलवाकर भैंस खोलकर ले गए। इरफान का कहना है कि उसकी भैंस आजम खां की गोशाला में बंधी है। इस मामले में भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही लूट का मुकदमा भी दर्ज किया है।

आजम पर अब तक दर्ज हो चुके हैं 78 केस 
सपा सांसद आजम पर अब तक कुल 78 केस दर्ज हो चुके हैं। ये देश के पहले ऐसे सांसद हैं जिसके खिलाफ इतने केस दर्ज हुए हैं। इनमें से अधिकांश मुकदमे उनके सांसद बनने के बाद दर्ज हुए। आलियागंज के किसानों की जमीन कब्जा करने के आरोप में इनके खिलाफ 28 केस दर्ज है। यतीमखाना प्रकरण में 9 केस दर्ज हो चुके हैं। शत्रु संपत्ति के मामले में 2 केस और इनके बेटे अब्दुल्ला के दो-दो जन्म प्रमाणपत्र के आरोप में 2 केस दर्ज हैं।

कभी आजम की भैंस हुई थी चोरी
साल 2014 में आजम की भैंस चोरी हो गई थी। उस समय प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। भैंस ढूंढ़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी। पुलिस को पांच महीने बाद भैंस चोर को ढूंढ निकाला था। उसे इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी सालिम इख्तियार बरेली गेट सिविल लाइन रामपुर का ही रहने वाला था। उसने आजम खान के पशु बाड़े से भैंस चोरी की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड