अलीगढ़ के एक और कॉलेज ने हिजाब पर लगाई पाबंदियां, कई मुस्लिम छात्राएं हुई वापस

अलीगढ़ में एक और कॉलेज ने हिजाब पहनने पर रोक लगा दी है। हिजाब पहनने वाली मुस्लिम लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज ने शनिवार को मुस्लिम छात्राओं को निर्देश दिया कि वे कक्षा में शामिल होने के दौरान अपना चेहरा न ढकें। इस निर्देश के बाद से कई छात्राओं को प्रवेश न मिलने की वजह से घर लौटना पड़ा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2022 9:17 AM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ में एक और कॉलेज ने हिजाब पहनने पर रोक लगा दी है। हिजाब पहनने वाली मुस्लिम लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज ने शनिवार को मुस्लिम छात्राओं को निर्देश दिया कि वे कक्षा में शामिल होने के दौरान अपना चेहरा न ढकें। इस निर्देश के बाद से कई छात्राओं को प्रवेश न मिलने की वजह से घर लौटना पड़ा। उन्होंने हिजाब को प्राथमिकता देते हुए कॉलेज जाने से इनकार किया और अपने घर चली गई। छात्रों का कहना है कि स्टाफ ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया। 

समझ नहीं आ रहा हमारे हिजाब से क्यों है समस्या 
अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में शनिवार को बीएससी फाइनल ईयर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कहा कि कॉलेज के अधिकारियों ने पहले उसे बुर्का उतारने के लिए कहा, जो उसने कैंपस में प्रवेश करते समय पहना था और बाद में उन्होंने उसे हिजाब भी हटाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें हमारे हिजाब से समस्या क्यों है। मैं हिजाब के बिना कहीं जाने के लिए तैयार नहीं हूं और कॉलेज हमें अब परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहा है। इससे पहले फरवरी में शहर के डीएस कॉलेज ने हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Latest Videos

ड्रेस कोड का गंभीरता से किया जाएगा लागू 
जानकारी के मुताबिक, कॉलेज की प्रशासनिक अधिकारी बीना उपाध्याय ने कहा कि यह नोटिस छात्रों को एक रिमाइंडर है कि कॉलेज में एक ड्रेस कोड है और इसका पालन करना होगा। कॉलेज के प्रॉक्टर अनिल वार्ष्णेय ने बताया कि प्रोस्पेक्टस में ड्रेस कोड का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हम केवल यह चाहते हैं कि छात्र कॉलेज के नियमों का पालन करें। हम निर्देशों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही ड्रेस कोड को गंभीरता से लागू किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बदमाशों का पुष्टीकरण हुआ शुरू, मेरठ पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

आगरा में दोहरे हत्याकांड की गुत्थी और भी उलझी, लूट के लिए नहीं की गई थी मां और बेटी की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?