राजधानी लखनऊ में ऑटो चालकों के मनमाना किराया वसूली पर अब लगाम लग जाएगी। जीआरपी ने प्रीपेड बूथ फिर से शुरू कर दिया है। इसमें पूरे शहर के विभन्न स्थानों का किराया तय कर दिया गया है और बूथ पर उसकी सूची भी लगा दी गयी है।
लखनऊ (उत्तर प्रदेश ) राजधानी लखनऊ में ऑटो चालकों के मनमाना किराया वसूली पर अब लगाम लग जाएगी। अब वह चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों से मनमानी किराया नहीं वसूल सकेंगे। जीआरपी ने प्रीपेड बूथ फिर से शुरू कर दिया है। इसमें पूरे शहर के विभन्न स्थानों का किराया तय कर दिया गया है और बूथ पर उसकी सूची भी लगा दी गयी है। यात्रियों से मनमानी किराया मांगने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रीपेड बूथ शुरू किया गया है। इस बूथ से यात्री शहर के विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए ऑटो बुक कर सकेंगे। यही नहीं इसका किराया भी पहले से तय कर दिया गया है ,ऑटो चालकों को उसी तय रेट के अनुसार ही यात्रियों से किराया लेना होगा।
यात्री को निश्चित स्थान पर पहुंचने के बाद कराना हो साइन
इस प्रीपेड बूथ के लिए जीआरपी ने फूल प्रूफ प्लान तैयार किया है। इसके लिए जीआरपी ऑटो वालों को एक पर्ची देगी, ये पर्ची पैसेंजर को गंतव्य तक पहुंचाने के बाद साइन कराकर जीआरपी को वापस करना होगा। जिससे ड्राइवरों द्वारा यात्रियों से मनमानी किराया वसूलने पर रोक लगेगी।
300 ऑटो चालकों ने कराया रजिस्ट्रेशन
प्रीपेड बूथ शुरू होने के साथ ही 300 ऑटो चालकों ने जीआरपी में अपना पंजीकरण कराया गया है। इन ऑटो चालकों का सत्यापन भी सत्यापन भी कराया गया है। आपराधिक प्रवृत्ति का चालक यहां ऑटो नहीं चला सकेगा। यही नहीं उन्हें जीआरपी ने पहचान पत्र भी दिया है। प्रीपेड बूथ पर ऑटो, चालक व यात्री का रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। जिससे किसी भी अप्रिय घटना होने पर ऑटो वाले को आसानी से ढूंढा जा सके।
ये होगा चारबाग से कुछ प्रमुख स्थानों का किराया
विधानभवन - 32 रूपए
महानगर -69 रूपए
इमामबाड़ा - 69 रुपए
लखनऊ विश्व विद्यालय - 55 रुपए
निशातगंज - 68 रूपए
केजीएमयू -60 रुपए
बक्शी का तालाब -201 रुपए
एसजीपीजीआई कैंपस - 110 रुपए
अवध विहार - 128 रुपए
सदर बाजार -28 रुपए
लालबाग - 37 रुपए
केसरबाग - 37 रुपए
मुंशीपुलिया - 101 रुपए
गोमतीनगर - 101 रुपए
बीबीडी - 174 रुपए
आईआईएम - 182 रुपए
मोहनलालगंज - 201 रुपए
आरटीओ से स्वीकृत कराया गया है किराया: आईजी
इस बारे में आईजी रेलवे दिनेश पाल सिंह का कहना है कि प्रीपेड बूथ स्थापित होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्हें बिना किसी विवाद के अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इस प्रीपेड बूथ का किराया भी आरटीओ से स्वीकृत कराया गया है।