अखाड़ा बन गया बाराबंकी का विद्यालय, बच्चों के सामने महिला टीचरों ने एक-दूसरे पर जमकर चलाए लात-घूंसे

यूपी के बाराबंकी में सहायक अध्यापिका ने स्कूल की प्रिंसिपल पर गला दबाकर उनकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रिंसिपल क्लास में बेहोश हो गईं। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2022 10:24 AM IST / Updated: Oct 22 2022, 04:28 PM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक कंपोजिट विद्यालय अखाड़ा बन गया। स्कूल की सहायक अध्यापिका ने क्लासरूम में बच्चों के सामने प्रिंसिपल की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि दबंग सहायक अध्यापिका बिना किसी बात के अनावश्यक बच्चों की पिटाई करती रहती हैं। जब उन्हें रोकने की कोशिश की जाती है तो वह दबंगई दिखाने लगती हैं। बता दें कि घटना के दिन भी वह बच्चों की पिटाई कर रही थीं। जब स्कूल में मौजूद प्रधानाध्यापिका ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह उनका गला दबाकर पिटाई करने लगीं। 

अन्य टीचरों ने शांत करवाया मामला
बता दें कि इस दौरान प्रधानानध्यापिका क्लास में ही बेहोश हो गईं। स्कूल में मौजूद अन्य शिक्षक और शिक्षिकाओं ने मामले को किसी तरह से शांत करवाया। इस घटना के बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने स्थानीय थाने में सहायक अध्यापिका के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्कूल में मौजूद एक शिक्षक ने मारपीट का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मामला बाराबंकी जिले के विकासखंड देवा क्षेत्र के कक्षा 1 से कक्षा 8 कंपोजिट विद्यालय सिसवारा का है। वायरल वीडियो में सहायक शिक्षिका को बच्चों को मारते और प्रिंसिपल के साथ हाथापाई करते हुए साफतौर पर देखा जा सकता है। इस दौरान वह कैमरा भी छीनने की कोशिश करती हैं।

Latest Videos

 

पुलिस ने दिया कार्वाई का आश्वासन
प्रधानाध्यापिका ने सहायक अध्यापिका नेहा रस्तोगी पर पिटाई करते हुए जान से मारने का आरोप लगाया है। प्रधानाध्यापिका ने नेहा रस्तोगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आए दिन अनावश्यक बच्चों को मारते पीटते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है। कई बार इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से पूरा विद्यालय और बच्चे बुरी तरह से डरे हुए हैं। पुलिस ने प्रधानाध्यापिका की तहरीर के आधार पर मामले दर्ज कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बाराबंकी: देवा मेला महोत्सव में चिंकी-मिंकी की झलक पाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने चलाई लाठियां

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh