
लखनऊ: उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समय के साथ-साथ सियासत तेज होती जा रही है। सभी पार्टियां प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रही है, लेकिन अभी भी उम्मीदवारों को लेकर अदला-बदली चल रही है। कभी पार्टी के नेता दल बदल रहे तो कभी पार्टी के सदस्य ही दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे है। भाजपा के कई बड़े नेता सपा में शामिल हुए तो वहीं सपा के कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हो गए। इतना ही नहीं इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में देश के दूसरे राज्य के सांसद भी अपनी किस्मत आजमाने वाले है। इस बार हैदराबाद से सांसद ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी ताल ठोकने को तैयार हो रही है।
यूपी में दल-बदल की चल रही सियासत को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने सपा पर निशाना साधा हैं। उन्होंने बीजेपी नेताओं के सपा में शामिल होने पर ट्वीट किया, " सपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं। मरहूम कल्याण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद और अब ये। उम्मीद है कि मुस्लिम सपा नेता इनकी गुल-पोशी करेंगे और इनके सामाजिक न्याय के लिए अपनी जवानी कु़र्बान करेंगे। बाक़ी बी-टीम का ठप्पा तो सिर्फ़ हम पर लगेगा।"
बता दे कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी उत्तर प्रदेश में करीब 100 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है। इसके साथ ही ओवैसी ने उम्मीदवारों की लिस्ट में हिन्दू उम्मीदवारों को टिकट देकर सबको चौंका दिया था। ओवैसी अपनी चुनावी रैलियों में सारी पार्टियों को निशाना बना रहे हैं। बता दें कि यूपी में कुल 403 सीटें हैं और यहां पर सात चरणों में मतदान होना है। यूपी विधानसभा चुनाव की किस्मत का निर्णय 10 मार्च को होगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।