कमल के जैसी दिखेगी अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी, 200 करोड़ रुपए से होगी तैयार-मिलेंगी ये सुविधाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि लखनऊ में उनके नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। बता दें, इस यूनिवर्सिटी को कमल के आकार में बनाया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2019 12:50 PM IST / Updated: Dec 25 2019, 06:22 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि लखनऊ में उनके नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। बता दें, इस यूनिवर्सिटी को कमल के आकार में बनाया जाएगा। जहां कदंब, मौलश्री व पारिजात जैसे वृक्षों से ग्रीन बेल्ट बनेगा। परिसर में फव्वारे विश्वविद्यालय की भव्यता बढ़ाएंगे। 

यूनिवर्सिटी के लिए आवंटित की गई 50 एकड़ जमीन
अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए सरकार ने 50 एकड़ जमीन चिकित्सा शिक्षा विभाग को आवंटित की है। जानकारी के मुताबिक, सरकारी, गैर सरकारी व अर्द्ध सरकारी क्षेत्र के 40 मेडिकल कॉलेज, 17 डेंटल कॉलेज और 299 नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेजों के कुल 20,770 छात्र हर साल यूनिवर्सिटी में पंजीकृत होंगे। 

अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मिलेगी ये सुविधाएं
चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डॉ. केके गुप्ता ने बताया, यूनिवर्सिटी का भवन करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा। पहले चरण में प्रशासनिक भवन, ऑडिटोरियम, संग्राहलय, अतिथि गृह, आवास व अन्य निर्माण किए जाएंगे। 

उन्होंने बताया, यूनिवर्सिटी का भवन ग्रीन एनर्जी तकनीक से बनाया जाएगा, जिससे 65 फीसद ऊर्जा की बचत होगी। इसके ऑडिटोरियम में 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा एक लाइब्रेरी भी बनेगी। जिसमें दो लाख किताबों का संग्रह होगा। प्ले ग्राउंड, साइकिल ट्रैक के साथ पैदल चलने का अलग रास्ता भी बनेगा। 

Share this article
click me!