यूपी में CCTV पर टेप चिपकाकर लुटेरों ने तोड़ी ATM, मुंबई मुख्यालय में बजा अलार्म, ऐसे हुए गिरफ्तार

Published : Feb 23, 2020, 07:10 PM ISTUpdated : Feb 23, 2020, 07:12 PM IST
यूपी में CCTV पर टेप चिपकाकर लुटेरों ने तोड़ी ATM,  मुंबई मुख्यालय में बजा अलार्म, ऐसे हुए गिरफ्तार

सार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बाहर एक बाइक खड़ी थी, जहां एक नाबालिग खड़ा था। पुलिस को देखते ही उसने अंदर अपने साथियों को इशारा किया। इस पर तीनों भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें दबोच लिया।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । कृष्णानगर थाना क्षेत्र में वीआईपी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ में एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक तीन आरोपी एटीएम बूथ को लूट रहे थे। इसके लिए उन्होंने सीसीटीवी पर टेप भी चिपका दिया था, लेकिन कैश-ट्रे के टूटते ही एटीएम बूथ का अलार्म मुंबई स्थित मुख्यालय पर बजने लगा। इसके बाद सूचना पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से दबोच लिया। इसमें एक नाबालिग है। 

कॉल डिटेल के जरिए और लगा रही सुराग
डीसीपी मध्य दिनेश सिंह ने कहा कि पकड़े गए शातिरों में आशियाना के सेक्टर-एच निवासी मोहित राजपूत व कृष्णानगर के आजादनगर का शुभम रावत के अलावा एक नाबालिग है। पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदात में शामिल होने की बात कबूली है। पुलिस कॉल डिटेल के जरिए अन्य वारदातों की जानकारी जुटा रही है।

इस तरह कर रहे थे चोरी
पुलिस के मुताबिक, शनिवार की तड़के तीनों शातिर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ में घुसे थे। पहले सीसीटीवी कैमरे पर टेप चिपकाकर बंद करने की कोशिश की। इसके बाद कैश ट्रे तोड़ने की कोशिश की। ट्रे टूटते ही एटीएम बूथ का अलार्म मुंबई स्थित मुख्यालय पर बजने लगा। वहां से बैंक अधिकारियों ने तत्काल कृष्णानगर थाने को चोरी की सूचना दी।

इस तरह किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बाहर एक बाइक खड़ी थी, जहां एक नाबालिग खड़ा था। पुलिस को देखते ही उसने अंदर अपने साथियों को इशारा किया। इस पर तीनों भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें दबोच लिया।

इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
एसीपी कृष्णानगर अमित कुमार राय के मुताबिक, आरोपी दो-दो के गुट में बंटकर वारदात अंजाम देते थे। एक युवक एटीएम बूथ की रेकी करता था। इसके बाद मोहित व शुभम अंदर जाकर एटीएम का कैश ट्रे वाला हिस्सा काटते थे और नकदी लेकर भाग निकलते थे। जबकि नाबालिग एटीएम बूथ के बाहर नजर रखता था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार और टाटा समूह की बड़ी साझेदारी, UP में AI सिटी से लेकर डिफेंस कॉरिडोर तक निवेश
काशी की गलियों में घूमते हुए CM मोहन यादव ने खाई सबसे फेमस डिश, बोले-गजब का स्वाद