एटीएस ने मदरसे पर मारा छापा, भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद

Published : Jul 11, 2019, 05:17 PM ISTUpdated : Jul 11, 2019, 06:04 PM IST
एटीएस ने मदरसे पर मारा छापा, भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद

सार

शुरूआती जांच में असलहों की तस्करी का मामला सामने आया है, जिसके तार बिहार से जुड़े होने की जानकारी मिली है।  

बिजनौर. यूपी के बिजनौर जिले में शेरकोट थाना इलाके के कंधला रोड पर बने मदरसा दारुल कुरान हमीदिया में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने बुधवार को दवा के डिब्बों में छिपाकर रखे गए एक पिस्तौल, दो मैगजीन, चार तमंचे और 24 कारतूस बरामद किए। इस मामले में मदरसा संचालक मोहम्मद साजिद समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया।

गुरुवार को एटीएस और आईबी की टीम बिजनौर पहुंची। शुरूआती जांच में असलहों की तस्करी का मामला सामने आया है, जिसके तार बिहार से जुड़े होने की जानकारी मिली है। इस तस्करी में मदरसा संचालक मोहम्मद साजिद निवासी मनिहारान शेरकोट को मुख्य कड़ी माना जा रहा है। साजिद ही बिहार के कुछ लोगों के संपर्क में था और उसने धामपुर, स्योहारा व अफजलगढ़ आदि क्षेत्रों के भी कुछ लोगों को अपने साथ जोड़ रखा था। फिलहाल पुलिस इन सभी जगहों पर भी छापेमारी और पूछताछ कर रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी