
मैनपुरी (Uttar Pradesh). यूपी के मैनपुरी में मंगलवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायर कर जान से मारने की कोशिश की। हालांकि, आलोक हमले में बाल बाल बच गए। घटना की सूचना पर एसपी अजय शंकर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के अवध नगर की है। यहां रहने वाले बीजेपी जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता अपने घर के बाहर बैठे थे। इसी बीच एक बाइक पर तीन बदमाश आए और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान आलोक ने पास में खड़ी अपनी कार के नीचे छिपकर जान बचाई। घटना के बाद आलोक के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस का क्या है कहना
एसपी अजय शंकर राय ने बताया, घटना के बाद आलोक के घर पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। उनकी तहरीर पर अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।