तब्लीगी जमातियों की तलाश में गई पुलिस पर 400 लोगों ने किया हमला, चौकी जलाने की कोशिश, IPS घायल

लाठीचार्ज के दौरान आईपीएस अभिषेक वर्मा का पैर फिसल गया और वे गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने मौके से 18 लोगों को पकड़ा है। गांव व पुलिस चौकी पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने बताया कि, गांव में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सभी आरोपियों पर रासुका लगाई जाएगी। 

बरेली (Uttar Pradesh) । तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के होने की सूचना हरकत में आई पुलिस पर करीब 400 की भीड़ ने हमला कर दिया। पुलिस चौकी में आग लगाने की कोशिश की। इसपर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान आईपीएस चोटें आई हैं। पुलिस ने 18 लोगों को पकड़ा है। एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने मीडिया से कहा कि पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया गया है। आरोपियों पर रासुका लगाया जाएगा। यह घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के करमपुर का है।
 
यह है पूरा मामला
करमपुर चौधरी गांव में तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के होने की सूचना पर दोपहर दो सिपाही पहुंचे थे। सिपाही लोगों से जानकारी कर रहे थे। लेकिन, लोगों ने असहयोग किया और हाथापाई की। इसके बाद दोनों सिपाही वहां से दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस बैरियर वन चौकी ले आए। थोड़ी देर बाद गांव के प्रधान तसब्बुर खान की अगुवाई में 300 से 400 लोग पुलिस चौकी पर पहुंच और आगजनी करने की कोशिश की। 

आईपीएस घायल
सूचना जब सीओ तृतीय अभिषेक वर्मा मौके पर पहुंचे। आरोप है उनसे भी लोग भिड़ गए और हाथापाई की। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठी चलाने के दौरान आईपीएस अभिषेक वर्मा का पैर फिसल गया और वे गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने मौके से 18 लोगों को पकड़ा है। गांव व पुलिस चौकी पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने बताया कि, गांव में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सभी आरोपियों पर रासुका लगाई जाएगी। 

Latest Videos

प्रदेश में अब तक 9103 केस
लॉकडाउन के दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर किसी को भी सड़कों पर निकलने की इजाजत नहीं है। इसके बावजूद प्रदेश के कई जिलों में लोग बेवजह सड़कों पर टहलते मिले। राज्य में अब तक लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 9103 एफआईआर दर्ज हुईं। जमाखोरी और कालाबाजारी के आरोप में 170 केस भी दर्ज किए गए। इस दौरान वाहन चालकों से 4.45 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला। प्रदेश में 5301 बैरियर लगाकर 10.75 लाख वाहनों की चैकिंग की गई। 2.30 लाख वाहनों के चालान हुए और 16 हजार 498 वाहन सीज किए गए हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara