TET पास करना हो तो 20 हजार भेज दो ! छात्र नेता का ऑडियो हुआ वायरल, जांच के आदेश

 UPTET को लेकर एक सनसनीखेज ऑडियो वायरल हो रहा है। एक छात्र नेता द्वारा BTC के एक छात्र से TET में पास कराने की डील की जा रही है। ये डील एक दो नहीं बल्कि पूरे 60-70 बच्चों को पास  कराने के लिए की जा रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मामले में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। 

लखनऊ(Uttar Pradesh ). UPTET को लेकर एक सनसनीखेज ऑडियो वायरल हो रहा है। एक छात्र नेता द्वारा BTC के एक छात्र से TET में पास कराने की डील की जा रही है। ये डील एक दो नहीं बल्कि पूरे 60-70 बच्चों को पास  कराने के लिए की जा रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मामले में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। 

बता दें कि बीते 29 फरवरी को एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था। इसमें बीटीसी छात्र नेता इंग्लिश और मैथ्स विषय में TET अभ्यर्थियों को पास कराने के प्रति छात्र 20 हजार रुपये मांग रहे हैं। यह ऑडियो बीटीसी छात्र नेता शिवेंद्र प्रताप सिंह का बताया जा रहा है, जो दामोदर नामक छात्र को परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों को परीक्षा नियामक प्रधिकारी, प्रयागराज (PNP) के अधिकारियों से साठ-गांठ कर BTC के अंतिम सेमेस्टर में पास कराने की पूरी गारंटी दे रहे हैं। 

Latest Videos

10 दिन बाद भी अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान 
ऑडियो वायरल होने के 10 दिन बीत जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया। ऑडियो में पास कराने को लेकर बीटीसी छात्र नेता की बातें विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत की ओर भी इशारा कर रही हैं। मामले की जानकारी जब अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार को हुई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। 

330 अभ्यर्थियों में से 60-70 को पास कराने का ठेका 
वायरल ऑडियो में बीटीसी छात्र नेता शिवेंद्र प्रताप सिंह 330 में से 50 से 70 अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका ले रहे हैं। ऑडियो में वह दामोदर नाम के छात्र से कह रहे हैं पहले 330 लोगों में से लड़कियों के एडमिट कार्ड और दो सब्जेक्ट का 20 हजार रुपये भिजवाना होगा, जिससे उन्हें पहले पास कराया जा सके। इसके बाद अपने खास 30 लड़कों के एडमिट कार्ड और पैसे भिजवा देना। इन सब बातों के अलावा शिवेंद्र ने यह भी यह आश्वासन दिया कि एक भी अभ्यर्थी फेल नहीं होगा और काम नहीं होगा तो पूरा पैसा वापस हो जाएगा।  

STF से जांच कराने की कही बात 
मामले में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने कहा है कि मामले पर जांच बैठा दी है। वॉयस सैंपल जांच के लिए भेजेंगे, जरूरत पड़ी तो हम यूपी एसटीएफ से जांच की भी संस्तुति करेंगे।  गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी, जिन भी अधिकारियों/कर्मचारियों का नाम सामने आया है, उन्हें बक्शा नही जाएगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज