रसगुल्ला और डामर बुलाने से नाराज छात्रों ने की छात्राओं की शिकायत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये दर्दभरा पत्र

Published : May 10, 2022, 04:08 PM ISTUpdated : May 10, 2022, 04:14 PM IST
रसगुल्ला और डामर बुलाने से नाराज छात्रों ने की छात्राओं की शिकायत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये दर्दभरा पत्र

सार

औरैया के छात्रों का एक पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पत्र में छात्रों ने गुहार लगाई है कि छात्राएं उनसे माफी मांगे। कहा गया कि उन्हें रसगुल्ला और डामर नाम से पुकारा जाता है।   

औरैया: जवाहर नवोदय विद्यालय, तैय्यापुर औरैया के छात्रों ने प्राचार्य को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कई शिकायते की गई हैं। प्राचार्य को लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि लड़कियां उन्हें बार-बार गलत नामों का उच्चारण कर चिढ़ाती है। लिहाजा उन्हें माफी मांगनी चाहिए। 

चिट्ठी जमकर हो रही है वायरल 
औरैया जिले के तैय्यापुर जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों की यह चिट्ठी जमकर वायरल हो रही है। इस चिट्ठी में लिखा गया है कि हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं। हम सभी लोगों को लड़कियां गलत शब्द कहती हैं। इन गलत शब्दों में लल्ला, पागल, औकात में रहो आदि कहा जाता है। इसी के साथ लड़कों के नाम बिगाड़ती है। पत्र में कुछ बच्चों के नामों का जिक्र भी किया गया है। कहा गया कि छात्राएं अभिनेष को डामर कहती है। इसी के साथ अनमोल को रसगुल्ला कहती हैं। लड़कियों पर आरोप लगाया गया है कि वह कक्षा में शोर मचाती हैं। गाना गाती हैं और डॉयलॉग बाजी भी करती हैं। 

पत्र को पढ़कर जमकर सुनकर हंस रहे लोग
पत्र में छात्रों की ओऱ से भले ही नाम न दिया गया हो लेकिन उनकी पीड़ा जरूर झलक रही है। पत्र में कई लड़कियों के नाम लिख बताया गया है कि वह शोर करती हैं। इसी के साथ मांग की गई है कि उन छात्राओं से माफी मंगवाई जाए। छात्राओं के इस पत्र को जमकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। पत्र में मासूम छात्रों द्वारा लिखी गई बातों को पढ़कर लोग जमकर हंस रहे हैं। 

शोर मचाने वाली छात्राओं का दिया गया नाम
पत्र में आखिर में कक्षा सात (अ) में शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम भी दिए गए है। इसमें जानवी, शिखा, रितु, काजल और अवनी का नाम शामिल किया गया है। 

कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर, वरिष्ठ वकील अजय मिश्रा बने नए एडवोकेट जनरल

मेरठ में शादी के दौरान रोटी बना रहे युवक ने की ये शर्मनाक हरकत, वीडियो ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

हमीरपुर में शादी समारोह में आई बच्ची खेत से हुई बरामद, शराबी युवक ने पार की हैवानियत की सारी हद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा