औरैया: निजी फोटो वायरल होने पर छात्रा ने किया सुसाइड, पिता बोले- स्कूल आते-जाते समय मनचले करते थे ऐसी करतूत

यूपी के औरैया में मनचलों से परेशान होकर 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने छात्रा की निजी तस्वीरों को वायरल कर दिया था। जिसके बाद छात्रा ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2022 10:59 AM IST

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मनचलों से परेशान होकर 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि मनचलों ने छात्रा से छेड़छाड़ के बाद उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। छात्रा के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के दो लड़के उनकी बेटी से स्कूल आने-जाने के दौरान छेड़खानी किया करते थे। जब मामले की शिकायत की गई तो लड़कों के परिवार वालों ने उन्हें धमका कर चुप करा दिया। पिता का आरोप है कि बेटी का अश्लील फोटो बनाकर आरोपियों ने उसे वायरल कर दिया था। जिससे उनकी बेटी काफी परेशान रहती थी।

छात्रा के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि यह घटना कुदरकोट थाना क्षेत्र के एक गांव की है। छात्रा का शव कमरे में लटकता मिला। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। छात्रा के पिता राजीव कुमार ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। राजीव कुमार की 16 वर्षीय बेटी राजपाल सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा थी। मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि गांव निवासी अंचल कुमार पुत्र शिवराम सिंह, ओंकार पुत्र अजब सिंह आए दिन इनकी बेटी को परेशान करते रहते थे। 

Latest Videos

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस
उन्होंने कहा जब बेटी ने सारी बातें अपने घरवालों को बताई तो राजीव ने दोनों युवकों के मां-बाप से उनकी शिकायत कर उन्हें मामले की जानकारी दी। आरोप है कि लड़कों को समझाने के बजाय आरोपियों के परिवार ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद भी लड़कों ने छात्रा को ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया। मृतक छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

औरैया में फर्जी बैंक खोलकर की करोड़ों की ठगी, कर्मचारी की सैलरी न आने पर हुआ खुलासा, सेटअप देख पुलिस हुई दंग

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?